NEET UG 2025: इस दिन जारी होंगे नीट यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें कब और कहां से करें डाउनलोड

NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाला है. जानें परीक्षा की तारीख, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी. ऑफिशियल वेबसाइट से कैसे करें डाउनलोड, पढ़ें पूरी खबर.

By Govind Jee | April 15, 2025 11:41 AM
an image

NEET UG 2025 in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही NEET UG 2025 का एडमिट कार्ड जारी करने वाली है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे लाखों छात्रों को अब बस कुछ दिन और इंतजार करना होगा. उम्मीद है कि 1 मई 2025 तक एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. 

NEET UG 2025: परीक्षा की तारीख तय

NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 (रविवार) को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. यह परीक्षा पेन-पेपर मोड (ऑफलाइन) में पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर होगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से कुछ दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र का शहर जरूर चेक कर लें. 

NEET UG 2025 Admit Card Steps To Download in Hindi: कहां से और कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं और नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • वेबसाइट पर जाएं और “NEET UG 2025 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करके लॉगिन करें.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

क्या-क्या होगा एडमिट कार्ड में

एडमिट कार्ड में छात्र से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां होती हैं, जैसे:

  • छात्र का नाम, रोल नंबर
  • परीक्षा की तारीख और समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
  • जरूरी निर्देश

पढ़ें: Bihar Best MBBS Colleges: बिहार में एमबीबीएस के लिए टाॅप कॉलेज, देखें फीस और एडमिशन प्रोसेस

परीक्षा केंद्र की जानकारी कब मिलेगी?

परीक्षा केंद्र का शहर बताने वाली सूचना पर्ची 26 अप्रैल 2025 तक जारी की जाएगी. इससे छात्रों को यात्रा की पहले से तैयारी करने में आसानी होगी. परीक्षा के दिन छात्रों को कुछ आवश्यक दस्तावेज अपने साथ ले जाना अनिवार्य है. इसमें सबसे पहले एडमिट कार्ड शामिल है, जो परीक्षा में प्रवेश के लिए आवश्यक होता है.

इसके अलावा, एक वैध फोटो पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी साथ ले जाना होगा. साथ ही, पासपोर्ट साइज की एक हालिया फोटो भी ले जानी जरूरी है. इन सभी दस्तावेजों के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पढ़ें: UPSC Topper IAS Story: घर जाने की मिली छुट्टी, निकल लिए कश्मीर… कौन हैं ये कलेक्टर जिनको पड़ी है डांट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version