NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए बंद होने वाली है आवेदन विंडो, जल्द से जल्द कर लें अप्लाई
NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च को रात 11:50 बजे समाप्त हो जाएगी. एजेंसी ने छात्रों को सलाह दी है कि अंतिम क्षण की परेशानियों से बचने के लिए वे जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा करें.
By Pushpanjali | March 6, 2025 12:47 PM
NEET UG 2025 Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 मार्च 2025 को रात 11:50 बजे समाप्त हो जाएगी. ऐसे में अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो देरी न करें और तुरंत आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भरें.
लास्ट मिनट आवेदन से बचें
हाल ही में NTA ने NEET UG 2025 से संबंधित एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है, जिसमें छात्रों को यह सलाह दी गई है कि वे अंतिम समय तक प्रतीक्षा न करें और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. अंतिम समय में सर्वर पर अधिक लोड बढ़ने या तकनीकी दिक्कतों की संभावना बनी रहती है, जिससे रजिस्ट्रेशन करने में समस्या आ सकती है और आप चूंक भी सकते हैं.