कितने भाषाओं में होती है CUET UG की परीक्षा ?
यह परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं—अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी, जिससे अभ्यर्थियों को उनकी पसंदीदा भाषा में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.
CUET UG 2025 की परीक्षा कितने विषयों के लिए होगी ?
सीयूईटी यूजी परीक्षा में विषयों की संख्या को 63 से घटाकर 37 कर दिया गया है. अब इसमें 13 भाषाएं, 23 डोमेन-विशेष विषय और 1 सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) शामिल होंगे. जिन विषयों को परीक्षा से हटाया गया है, उनके लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाएगा. पिछले वर्ष परीक्षा में 33 भाषाएं और 29 डोमेन विषय उपलब्ध थे, लेकिन इस साल इसमें महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
CUET UG 2025 के लिए कैसे करें आवेदन ?
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर ‘CUET UG 2025 Registration’ लिंक पर क्लिक करें.
3. अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सही-सही भरें और आवश्यक विवरण जोड़ें.
5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
CUET UG 2025 के लिए ये डाॅक्यूमेंट्स हैं अनिवार्य
1. सक्रिय मोबाइल नंबर
2. ई-मेल आईडी
3. पासपोर्ट साइज फोटो
4. स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
5. जाति प्रमाणपत्र
6. पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र
Also Read: Bihar Board 12th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड इंटर के काॅपियों की चेकिंग पूरी, सबसे पहले यहां कर सकेंगे चेक रिजल्ट
Also Read: Success Story: झुग्गी में गुजारी रातें, चावल-अचार खाकर काटे दिन, आज Google में 4.3 करोड़ का पैकेज