NTA NITTT Exam: एनआईटीटीटी एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड
NTA NITTT Exam 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (NITTT) मार्च 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
By Shubham | March 14, 2025 8:52 AM
NTA NITTT Exam 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (NITTT) मार्च 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 22, 23, 29 और 30 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.
NTA NITTT Exam के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
NTA NITTT Exam के एडमिट कार्ड इस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं-
सबसे पहले उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर जाना होगा.
अब वेबसाइट पर “NITTT 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद मांगी गई डिटेल को फिल करे जैसे- अपनी जानकारी आवेदन संख्या और जन्म तिथि आदि.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा केंद्र में ले जाने के लिए प्रिंट भी कर सकते हैं.
एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले ये काम करें कैंडिडेट्स
जो उम्मीदवारों इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट परीक्षा से पहले चेक करना चाहिए. एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती होने पर तुरंत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से संपर्क करें. यह एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य है, इसलिए इसे ध्यान से संभाल कर रखें.