Punjab Board 2025: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB), मोहाली ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए व्यावसायिक और राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे (NSQF) से जुड़े विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, ये प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 जनवरी 2025 से 4 फरवरी 2025 के बीच राज्य के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जाएंगी. पंजाब बोर्ड के विद्यार्थी अपने पंजीकरण के अनुसार संबंधित स्कूलों में इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल होंगे. परीक्षा की समय सारणी देखने के लिए विद्यार्थी PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जा सकते हैं. इसके अलावा, बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि व्यावसायिक और NSQF विषयों के प्रश्न पत्र स्कूल के संबंधित शिक्षक तैयार करेंगे और वही परीक्षाएं आयोजित करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें