Rajasthan CET 2024: कल से भरे जाएंगे राजस्थान सीईटी का फॉर्म, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan CET 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने 12वीं स्तर के पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2024 की घोषणा कर दी है.
By Shaurya Punj | September 1, 2024 12:38 PM
Rajasthan CET 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने सीनियर सेकेंडरी लेवल पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवाओं के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
स्टेप 1: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: ‘न्यूज नोटिफिकेशन’ टैब पर जाएं.
स्टेप 3: ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नए पेज पर, पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक विवरण भरें.
स्टेप 5: अपनी तस्वीर, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और हस्ताक्षर सहित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 6: ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 7: सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
आवेदकों को 2 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 के बीच निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, सार्वजनिक सुविधा केंद्रों या नेट बैंकिंग और डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसे ऑनलाइन तरीकों से एकमुश्त पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवारों को अंतिम समय में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए तुरंत आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, क्योंकि आवेदन लिंक 1 अक्टूबर 2024 को रात 11:59 बजे के बाद निष्क्रिय हो जाएगा.