जून में इस दिन होगी परीक्षा (RRB NTPC Admit Card 2025)
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक RRB की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार जिस जोन से आवेदन किए हैं, उन्हें उसी RRB वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र भी लाना जरूरी होगा. यह परीक्षा गैर-तकनीकी पदों (Graduate Level) की भर्तियों के लिए करवाई जा रही है. RRB NTPC CBT 1 परीक्षा 4 जून से 24 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय
RRB NTPC Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले अपने RRB जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए लिंक ‘CEN 05/2024 (NTPC-G): CBT-1 City Intimation और E-Call Letter’ पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा. वहां दिए गए लिंक ‘CBT 1 के लिए ई-कॉल लेटर डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें.
- लॉग इन पेज पर जाकर यूज़र आईडी, पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड डालें.
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा. उसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल लें.
इतने पदों पर हो रही भर्ती (RRB NTPC Admit Card 2025)
इस भर्ती अभियान के तहत 8,113 पदों पर भर्ती की जाएगी. ये पद मालगाड़ी प्रबंधक, स्टेशन मास्टर, वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टाइपिस्ट और वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट जैसे पदों के लिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय फ्री रेल यात्रा सुविधा का विकल्प चुना था, उन्हें रेलवे बोर्ड की तरफ से फ्री ट्रैवल पास भी एडमिट कार्ड के साथ मिलेगा.
यह भी पढ़ें- BPCL Recruitment 2025: बीपीसीएल ने इन पदों पर निकाली नौकरी, सैलरी 1 लाख से अधिक