RRB NTPC Admit Card 2025: ऐसे करें डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले rrbcdg.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “CEN 06/2024 NTPC UG Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- अब “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
- उसे डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें.
RRB NTPC UG एग्जाम पैटर्न
पहले चरण की CBT परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से 40 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, 30 प्रश्न गणित (Maths) और 30 प्रश्न रीजनिंग एवं जनरल इंटेलिजेंस से होंगे. उम्मीदवारों को यह प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है, जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उत्तर सोच-समझकर दें और तुक्का लगाने से बचें.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3693 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क के लिए 2022 पद, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए 361 पद, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए 990 पद, रेल क्लर्क के लिए 72 पद और PwBD (संशोधित रिक्तियां) श्रेणी के अंतर्गत 248 पद शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए परीक्षा देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: SSC चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी! कहा- गड़बडियां हुईं, लेकिन ब्लैकलिस्टेड एजेंसी को नहीं दी जिम्मेदारी