RRB NTPC Exam Date 2025: रेलवे एनटीपीसी परीक्षा की तारीख जल्द, यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
RRB NTPC Exam Date 2025: रेलवे एनटीपीसी भर्ती में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द जारी होने वाली है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन किए हैं वो RRB NTPC की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
By Ravi Mallick | April 15, 2025 11:36 AM
RRB NTPC Exam Date 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द जारी होने वाली है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन किए हैं वो RRB NTPC की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 11558 खाली पदों पर भर्तियां होनी है. इसमें लगभग सभी राज्यों में भर्तियां होंगी.
RRB NTPC Exam Date 2025: रेलवे एनटीपीसी परीक्षा
रेलवे में एनटीपीसी भर्ती के लिए दो भागों में वैकेंसी आई थी. इसमें एक वैकेंसी ग्रेजुएट लेवल के लिए थी. ग्रेजुएट लेवल की वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 20 अक्टूबर 2024 तक का समय मिला था.
रेलवे एनटीपीसी में दूसरी वैकेंसी इंटर लेवल भर्ती की आई थी. इसमें आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 21 सितंबर 2024 को शुरू हुआ था. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2024 तक चली थी. इन दोनों भर्ती के लिए एग्जाम डेट एक साथ आ सकता है. इस वैकेंसी की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.