RSSB Rajasthan Patwari Exam Date 2025 Out: दो शिफ्ट में होगी पटवारी परीक्षा, यहां देखें शेड्यूल

RSSB Rajasthan Patwari Exam Date 2025 Out: राजस्थान पटवारी परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. परीक्षा अगस्त महीने में होगी और दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे यहां एग्जाम शेड्यूल देखें-

By Shambhavi Shivani | July 28, 2025 1:27 PM
an image

RSSB Rajasthan Patwari Exam Date 2025 Out: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बोर्ड (RSMSSB) ने आरएसएसबी राजस्थान पटवारी परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान करते हुए एक नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त को दो शिफ्ट में किया जाएगा. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं. 

Rajasthan Patwari Exam Date 2025 Out: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा 

राजस्थान पटवारी परीक्षा 17 अगस्त को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन रविवार को किया जा रहा है ताकि सभी कैंडिडेट्स इसमें आसानी से शामिल हो सकें. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. 

Rajasthan Patwari Admit Card 2025: ऑनलाइन माध्यम से जारी होंगे एडमिट कार्ड

बोर्ड ने कहा कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स इन्हें ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. पटवारी परीक्षा का शेड्यूल देखने के लिए और एडमिट कार्ड डाउनलोड (जारी होने पर) करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. आधिकारिक वेबसाइट का पता है, rssb.rajasthan.gov.in.

Rajasthan Patwari Exam Pattern: परीक्षा का पैटर्न 

राजस्थान पटवारी परीक्षा 2025 में सवाल ऑब्जेक्टिव और मल्टीपल च्वॉइस फॉर्मेट में होंगे. परीक्षा में जनरल नॉलेज, मैथ्स, लॉजिकल रिजिनिंग, हिंदी भाषा, राजस्थान की संस्कृति, सभ्यता और भूगोल से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा को देने वाले कैंडिडेट्स के पास राजस्थान की स्थानीय भाषा और संस्कृति की समझ होनी चाहिए.

Rajasthan Patwari Exam Negative Marking: गलत उत्तर देने पर काटे जाएंगे अंक

इस परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगे और परीक्षा की अवधि कुल 180 मिनट यानी कि 3 घंटे की होगी. प्रत्येक सही उत्तर पर उम्मीदवार को 2 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई (⅓) अंक काट लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- RPSC 2nd Grade Teacher Exam Schedule: राजस्थान सीनियर टीचर परीक्षा 2025 की डेट जारी, 2129 पदों पर होगी भर्ती, देखें विषयवार शेड्यूल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version