UPSSSC Mains Admit Card 2025 Out: जूनियर एनालिस्ट, ऑडिटर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSSSC Mains Admit Card 2025 Out: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर एनालिस्ट, ऑडिटर और अन्य पदों के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जानें डाउनलोड करने की प्रक्रिया.

By Pushpanjali | February 15, 2025 7:58 PM
an image

UPSSSC Mains Admit Card 2025 Out: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर एनालिस्ट, ऑडिटर और अन्य पदों के लिए मुख्य भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत 1829 सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक (Assistant Accountant & Auditor) तथा 417 जूनियर विश्लेषक (Food- Junior Analyst) पदों को भरा जाएगा.

UPSSSC मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाएं.
  • होम पेज पर “Important Announcement” सेक्शन में जाएं.
  • वहां, (विज्ञापन संख्या-04-परीक्षा/2024, कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) मुख्य परीक्षा (प्रा०अ०प०-2023)/04 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें) और (विज्ञापन संख्या-03-परीक्षा/2024, सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा (प्रा०अ०प०-2023)/03 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें) पर क्लिक करें.
  • आवश्यक जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, लिंग और सत्यापन कोड भरें.
  • “सबमिट” बटन दबाने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें.

कब होगी मुख्य परीक्षा ?

जूनियर एनालिस्ट (Food) और सहायक लेखाकार तथा लेखा परीक्षक की मुख्य परीक्षा 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. इस महत्वपूर्ण परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा. पहला सत्र सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक चलेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके. इसके अलावा, उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना होगा. परीक्षा के दौरान सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है, ताकि परीक्षा में कोई रुकावट न हो और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचा जा सके.

Also Read: बिहार के एक ऐसे गणितज्ञ की कहानी, जिनके लिए बदले गए विश्वविद्यालय के नियम, NASA भी था जिनका मुरीद

Also Read: Sarkari Naukri: 1 लाख 20 हजार रुपए कमाने का सुनहरा मौका, तुरंत कर लें आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version