SBI Clerk Recruitment 2025: एसबीआई PET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI क्लर्क एडमिट कार्ड 2025 को sbi.co.in पर SC/ST/OBC/Ex-Servicemen/PWD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जारी किया है. उम्मीद्वार नीचे दिए गए स्टेप्स से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
By Pushpanjali | January 25, 2025 4:42 PM
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने SBI क्लर्क भर्ती 2025 के लिए प्री-एक्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, वे अब अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके SBI की आधिकारिक वेबसाइट से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें SBI Clerk PET 2025 का एडमिट कार्ड ?
SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
“Clerk PET Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पृष्ठ स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें, फिर विवरण सबमिट करें.
अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सहेजकर रखें.
कितने पदों पर है वैकेंसी ?
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, SBI की इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 14,191 क्लर्क पदों को भरना है. आवेदन 17 दिसंबर से 7 जनवरी तक स्वीकार किए गए थे. उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.