SSC CGL Admit Card Out: एसएससी सीजीएल टियर-II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC CGL Admit Card Out: एसएससी ने सीजीएल टियर-II परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यहां देखें इसे डाउनलोड करने का आसान तरीका.

By Pushpanjali | January 16, 2025 1:49 PM
an image

SSC CGL Admit Card Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 18 से 20 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली सीजीएल टियर-II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही, आयोग ने परीक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण नोटिस भी जारी किया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस नोटिस में दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसका पालन करें. निर्देशों में परीक्षा के समय, आवश्यक दस्तावेज, और परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाना है या नहीं, इस बारे में जानकारी दी गई है. परीक्षा में किसी भी असुविधा से बचने के लिए, उम्मीदवारों को इन नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है.

कैसे डाउनलोड करें एसएससी सीजीएल टियर II का एडमिड कार्ड ?

  • स्टेप 1: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए “SSC CGL टियर 2 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
  • स्टेप 4: एडमिट कार्ड एक नई विंडो में दिखेगा.
  • स्टेप 5: एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न ?

संशोधित पैटर्न के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है: पेपर 1 और पेपर 2, जिन्हें आगे विभिन्न मॉड्यूल में विभाजित किया गया है. टियर 2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पेपर 1 सभी पदों के लिए अनिवार्य है. इस पेपर को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा. इसमें एसएससी सीजीएल परीक्षा से संबंधित सामान्य विषय शामिल होते हैं और यह विभिन्न प्रकार की क्षमताओं का आकलन करने के लिए डिजाइन किया गया है. पेपर 2 विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए है जो जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) और स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड II पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं. इस पेपर को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version