SSC चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी! कहा- गड़बडियां हुईं, लेकिन ब्लैकलिस्टेड एजेंसी को नहीं दी जिम्मेदारी

SSC Chairman Statement: एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ लाखों की संख्या में छात्र दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें छात्रों के साथ शिक्षक भी नजर आए. छात्रों के अनुसार, SSC की परीक्षाओं में तकनीकी गड़बड़ियां बहुत बढ़ गई हैं. इस बीच एसएससी के चेयरमैन एस गोपालकृष्णन का बयान सामने आया है.

By Ravi Mallick | August 3, 2025 8:31 PM
an image

SSC Chairman Statement: एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी के बाद छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कहीं सेंटर अचानक बदलने तो कहीं सिस्टम में खराबी होने की शिकायतें लगातार सामने आई हैं. छात्रों का कहना है कि एसएससी की परीक्षाओं में लगातार लापरवाही हो रही है. खासकर सिलेक्शन फेज की परीक्षा की तो 90% छात्रों को जानकारी ही नहीं होती.

SSC Chairman Statement: एसएससी चेयरमैन एस गोपालकृष्णन का बयान

छात्रों और शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के बीच एसएससी के चेयरमैन एस गोपालकृष्णन का बयान सामने आया है. India Today को दिए इंटरव्यू में एस गोपालकृष्णन ने आरोपों खारिज किया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजित कराने के जिम्मेदारी किसी ब्लैकलिस्टेड एजेंसी को नहीं दी गई है.

वहीं, एक बयान में उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गड़बड़ियां हुई हैं, लेकिन आयोग परीक्षा प्रक्रिया को और बेहतर करने में लगा हुआ है. परीक्षाएं और बेहतर साफ सुथरी बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है.

कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों का प्रदर्शन

SSC परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर देशभर में विरोध तेज हो गया है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर गुरुवार को सैकड़ों छात्र और कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों के समर्थन में कई शिक्षक भी पहुचें.

प्रदर्शनकारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता होनी चाहिए. छात्रों का कहना है कि बार-बार गड़बड़ियों से उनका भविष्य खतरे में पड़ रहा है. हालांकि, इस दौरान छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच बहस भी देगी गई. वहीं, सरकारी परीक्षा की तैयारी कराने वाली नीतू मैम और अभिनय सर को गिरफ्तार कर लिया गया था.

यह भी पढ़ें: डीयू में एडमिशन की दूसरी लिस्ट के बाद CUTOFF क्या है?

नोट: SSC Chairman के बयान पर ये स्टोरी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version