SSC Exam Date 2025: कब होंगी परीक्षाएं?
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा 6, 7 और 8 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 261 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ट्रांसक्रिप्शन स्किल की बात करें तो ग्रुप D पदों के लिए अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. वहीं ग्रुप C पदों के लिए अंग्रेजी में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट का समय मिलेगा.
SSC की ओर से कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा (Paper-I) 12 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए कुल 437 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. भर्ती में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), जूनियर ट्रांसलेटर (JT), सीनियर ट्रांसलेटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटर) जैसे पद शामिल हैं.
सेलेक्शन प्रोसेस
हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहला चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा, जो 12 अगस्त 2025 को लिया जाएगा. इस पेपर में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही पेपर-2 यानी डिस्क्रिप्टिव परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. पेपर-2 की तारीख SSC बाद में घोषित करेगा.
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC Exam की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी समय-समय पर चेक करते रहें. इसके अलावा, एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र और शेड्यूल की जानकारी भी वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: CTET का झंझट खत्म BEd वाले सीधे बनेंगे टीचर, 7466 पदों के लिए आवेदन शुरू