SSC Exam Date 2025: स्टेनोग्राफर और ट्रांसलेटर परीक्षा की तारीख घोषित, अगस्त में इस दिन होगा एग्जाम

SSC Exam Date 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर और कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से स्टेनोग्राफर और कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है. इन भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में होगा.

By Ravi Mallick | July 30, 2025 8:02 AM
an image

SSC Exam Date 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से स्टेनोग्राफर और कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2025 और कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 (पेपर-I) की परीक्षा अगस्त में ही होगी. इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स SSC Exam की ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

SSC Exam Date 2025: कब होंगी परीक्षाएं?

SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा 6, 7 और 8 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 261 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ट्रांसक्रिप्शन स्किल की बात करें तो ग्रुप D पदों के लिए अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. वहीं ग्रुप C पदों के लिए अंग्रेजी में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट का समय मिलेगा.

SSC की ओर से कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा (Paper-I) 12 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए कुल 437 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. भर्ती में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), जूनियर ट्रांसलेटर (JT), सीनियर ट्रांसलेटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटर) जैसे पद शामिल हैं.

सेलेक्शन प्रोसेस

हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहला चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा, जो 12 अगस्त 2025 को लिया जाएगा. इस पेपर में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही पेपर-2 यानी डिस्क्रिप्टिव परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. पेपर-2 की तारीख SSC बाद में घोषित करेगा.

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC Exam की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी समय-समय पर चेक करते रहें. इसके अलावा, एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र और शेड्यूल की जानकारी भी वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: CTET का झंझट खत्म BEd वाले सीधे बनेंगे टीचर, 7466 पदों के लिए आवेदन शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version