SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: एसएससी जीडी कांस्टेबल Physical Test इस दिन से, देखें डिटेल
SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: एसएससी ने GD कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीखें जारी कर दी हैं. यह टेस्ट अगस्त से सितंबर 2025 तक होगा. जिन उम्मीदवारों ने CBT क्लियर किया है तो वे अब फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दें. ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स और अपडेट जरूर चेक करें.
By Shubham | July 29, 2025 7:33 PM
SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD Physical Test 2025 की तारीखें जारी कर दी हैं. यह फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) क्लियर किया है तो उन्हें अब फिजिकल टेस्ट में भाग लेना होगा. इस लेख में हम SSC GD Physical Test की तारीखों, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और टेस्ट के पैटर्न की जानकारी देंगे.
SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: ये हैं तारीखें
नोटिफिकेशन के अनुसार, फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त 2025 से 11 सितंबर 2025 तक चलेगा. यह टेस्ट CAPFs (BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB), SSF और Rifleman (GD) in Assam Rifles के लिए है.
SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: फिजिकल टेस्ट
टेस्ट का नाम
पुरुष उम्मीदवार
महिला उम्मीदवार
दौड़ (Race)
5 किमी – 24 मिनट में
1.6 किमी – 8.5 मिनट में
ऊंचाई (Height)
170 सेमी (सामान्य)
157 सेमी (सामान्य)
छाती (Chest)
80 सेमी (फुलाकर 5 सेमी और)
लागू नहीं
नोट- अनुसूचित जनजाति/नार्थ ईस्ट/हिल क्षेत्र के उम्मीदवारों को ऊंचाई में छूट मिलती है. ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.
SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
SSC GD CBT Admit Card
Photo ID Proof (Aadhaar/PAN/Voter ID)
2 Passport Size Photos
शैक्षणिक प्रमाण पत्र की कॉपी
कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
SSC GD Physical Test 2025 Dates OUT: फिजिकल टेस्ट के बाद क्या?
फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट में चयन इन्हीं सभी स्टेजेस के बाद किया जाएगा.