UGC NET 2025 City Slip: यूजीसी नेट की एग्जाम सिटी स्लिप यहां देखें, इस दिन होगी परीक्षा

UGC NET 2025 City Slip: UGC NET 2025 की परीक्षा से पहले NTA ने उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने की तैयारी कर ली है. यह स्लिप बताएगी कि परीक्षा किस शहर में होगी, जिससे छात्र अपनी यात्रा और तैयारी बेहतर ढंग से कर सकें. इसे आप NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Shubham | June 18, 2025 2:39 PM
an image

UGC NET 2025 City Slip: नेशनल परीक्षा एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC NET जून 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने जा रही है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपने एग्जाम सिटी की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इस स्लिप से आपको यह पता चलेगा कि आपका परीक्षा केंद्र किस शहर में है. यहां जानें UGC NET 2025 City Slip के बारे में विस्तार से जानें.

क्या है UGC NET City Intimation Slip?

सिटी स्लिप एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जिसमें उम्मीदवार को उसके परीक्षा केंद्र का शहर (City) बताया जाता है. इससे उम्मीदवार पहले से यात्रा की योजना बना सकते हैं और परीक्षा से जुड़ी तैयारियों को समय पर पूरा कर सकते हैं. यह स्लिप एडमिट कार्ड से अलग होती है लेकिन उतनी ही महत्वपूर्ण होती है.

ऐसे डाउनलोड करें UGC NET 2025 City Slip

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “UGC NET City Intimation Slip 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
  • अब स्लिप डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल लें.

UGC NET 2025 परीक्षा तिथि (UGC NET 2025 City Slip)

UGC NET जून 2025 की परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा CBT मोड में होगी और इसकी अवधि 3 घंटे (180 मिनट) होगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे:

  • पेपर 1: 50 प्रश्न, 100 अंक
  • पेपर 2: 100 प्रश्न, 200 अंक
  • दोनों पेपरों में MCQ (Multiple Choice Questions) होंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे.

UGC NET क्यों दिया जाता है? (UGC NET 2025 City Slip)

  • सहायक प्रोफेसर बनने की योग्यता के लिए
  • जेआरएफ (Junior Research Fellowship) के लिए
  • कुछ विश्वविद्यालयों में पीएचडी में प्रवेश के लिए.

यह भी पढ़ें- NEET 2025 CutOff: NEET रिजल्ट के बाद क्या करें? Top Colleges में कटऑफ और Admission की जानकारी यहां

यह भी पढ़ें- Vikas Divyakirti Success Tips: टूटी हिम्मत को मिल जाएगा बल, सफलता के लिए गांठ बांध लें विकास दिव्यकीर्ति की ये बातें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version