UGC NET Answer Key 2025 OUT: यूजीसी नेट जून परीक्षा की आंसर की जारी, 8 जुलाई तक करें ऑब्जेक्शन
UGC NET Answer Key 2025 OUT: यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए काम की खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट जून सेशन के लिए आंसर की जारी हो गई है. परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट- ugcnet.nta.nic.in पर आंसर की चेक कर सकते हैं. आंसर की चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
By Ravi Mallick | July 6, 2025 8:16 AM
UGC NET Answer Key 2025 OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने यूजीसी नेट जून 2025 सेशन की आंसर की जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों परीक्षार्थियों के लिए यह बड़ी खबर है. अभ्यर्थी अब अपने दिए गए उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और यदि कोई गलती लगती है तो आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी मिला है. आंसर की ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है जिसे उम्मीदवार अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं. आंसर की चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
UGC NET Answer Key 2025 ऐसे करें चेक
आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए UGC NET June 2025 Answer Key लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉगिन करें.
आंसर की स्क्रीन पर ओपन होगी.
उसे ध्यान से मिलाएं और चाहें तो डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें.
अगर किसी उत्तर पर आपत्ति है तो दिए गए लिंक से ऑब्जेक्शन फाइल कर सकते हैं.
यूजीसी नेट के लिए आंसर की पर 8 जुलाई 2025 तक ऑब्जेक्शन फाइल करने का विकल्प दिया गया है. इस दौरान अगर परीक्षार्थियों को किसी प्रश्न के उत्तर में गलती नजर आती है तो वे प्रूफ के साथ अपनी आपत्ति सबमिट कर सकते हैं. ध्यान रखें कि ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए तय शुल्क भी जमा करना होगा. अगर ऑब्जेक्शन सही पाया गया तो उसे सुधारकर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी और उसी के आधार पर रिजल्ट घोषित होगा.
परीक्षार्थी आंसर की जल्दी से जल्दी चेक कर सकते हैं ताकि अगर कोई गलती दिखे तो समय रहते आपत्ति दर्ज करा सकें. बता दें कि परीक्षार्थियों द्वारा प्राप्त आपत्तियों को सॉल्व करने के बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा. रिजल्ट से ठीक पहले फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.