UGC NET June 2025 City Intimation Slip: यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप यहां चेक करें, Admit Card पर ये अपडेट
UGCNET June 2025 City Intimation Slip: NTA जल्द ही UGC NET जून 2025 की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करेगा, जिसमें उम्मीदवारों को उनके परीक्षा शहर और केंद्र की जानकारी मिलेगी. यह स्लिप ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध होगी. एडमिट कार्ड इससे कुछ दिन बाद आएगा, जिसमें एग्जाम डेट, शिफ्ट और पूरा पता दिया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए साइट चेक करते रहें.
By Shubham | June 16, 2025 2:37 PM
UGC NET June 2025 City Intimation Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC NET जून 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप (City Intimation Slip) जारी करने वाली है. यह स्लिप परीक्षा से लगभग एक हफ्ते पहले आधिकारिक पोर्टल ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध कराई जाती है. अगर आपने इस बार परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आपको यह स्लिप जरूर डाउनलोड करनी चाहिए, क्योंकि इसमें आपके परीक्षा शहर, केंद्र का नाम और पता दिया जाएगा. हालांकि, सटीक परीक्षा स्थल और रिपोर्टिंग टाइम केवल एडमिट कार्ड में ही बताया जाएगा, जो सिटी स्लिप के कुछ ही समय बाद जारी होगा. यहां UGC NET June 2025 City Intimation Slip के बारे में जानें.
UGC NET June 2025 City Intimation Slip क्यों जरूरी है?
City Intimation Slip कोई एडमिट कार्ड नहीं होता, लेकिन यह उम्मीदवार को पहले ही बता देता है कि उनकी परीक्षा किस शहर में और किस एग्जाम सेंटर पर होगी. इससे छात्र समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं. ध्यान दें कि यह स्लिप सिर्फ परीक्षा शहर और केंद्र का संकेत देती है, लेकिन एग्जाम टाइमिंग, शिफ्ट और सेंटर का पूरा पता एडमिट कार्ड में ही दिया जाएगा.
UGC NET June 2025 City Intimation Slip कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर “UGC NET June 2025 City Intimation Slip” लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगिन पेज खुलेगा – यहां अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालें.
“सबमिट” पर क्लिक करें.
अब आपकी सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप PDF में डाउनलोड करें और एक प्रति सुरक्षित रखें.
एडमिट कार्ड कब आएगा? (UGC NET June 2025 City Intimation Slip)
UGC NET जून 2025 का एडमिट कार्ड सिटी स्लिप जारी होने के कुछ ही दिनों बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इसमें परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम, पूरा परीक्षा केंद्र पता और जरूरी निर्देश दिए जाएंगे.