UP Board: यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तारीख बदली, जानें अब कब होगा एग्जाम

UP Board ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तारीख बदल दी है. अब परीक्षा 26 जुलाई को होगी. कांवर यात्रा और शिवरात्रि के मद्देनजर परीक्षा टाली गई है. हाईस्कूल और इंटर के 46,000 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है.

By Pushpanjali | July 5, 2025 11:54 AM
an image

UP Board: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है. अब यह परीक्षा 26 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 19 जुलाई को होनी थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है.

यूपी बोर्ड की ओर से बताया गया कि 23 जुलाई को श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशभर में कांवर यात्रा और जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और यातायात प्रतिबंधों को देखते हुए कुछ जिलों ने परीक्षा की तिथि टालने का अनुरोध किया था. इन हालातों में परीक्षार्थियों को परीक्षा छूटने का खतरा था. ऐसे में बोर्ड ने नए सिरे से 26 जुलाई को परीक्षा कराने का फैसला लिया है.

परीक्षा का समय

बोर्ड सचिव भगवती प्रसाद सिंह के अनुसार,

  • हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) की इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी.
  • इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

परीक्षार्थियों की संख्या

इस साल हाईस्कूल की कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा में 20,759 छात्रों ने आवेदन किया है, जबकि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 25,601 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

प्रयोगात्मक परीक्षा पहले की तरह

हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट के लिए प्रोजेक्ट आधारित आंतरिक मूल्यांकन और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीख यानी 11 और 12 जुलाई 2025 को ही होगी. बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे नई तारीख के अनुसार तैयारी करें और समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.

Also Read: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, आंखें नम कर देगी ये सक्सेस जर्नी

Also Read: Success Story: JEE में हार नहीं मानी, ड्रॉप ईयर में प्लानिंग बदली, और बन गए IITian!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version