कब होगी UP PCS की परीक्षा?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एक शेड्यूल जारी किया गया है जिसके अनुसार यूपी पीसीएस की prelins परीक्षा अब 7 और 8 डिक्मेबर को उत्तर प्रदेश के कुल 41 जिलों में आयोजित होगी. बता दें, कि ये परीक्षा कुल 2 शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे और जो दूसरी शिफ्ट की परीक्षा होगी वह दोपहर में 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. बता दें, कि यह परीक्षा पहले 27 अक्टूबर को होने वाली थी लेकिन किसी कारणों के वजह से सरकार ने इसे रद्द कर दिया और अब यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होगी.
कब होगी UP RO/ARO की परीक्षा?
उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रीलिम्स परीक्षा पूरे राज्य में 22 और 23 दिसंबर को आयोजित होगी. यह परीक्षा भी दो शिफ्ट में होगी, जिसमें पहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा और दूसरा शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक होगा. हालांकि 23 दिसंबर को यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट मैं सुबह 9 से 12 बजे तक होगी. बता दें, कि इस परीक्षा के लिए 10 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
Also Read: Sarkari Naukri: ITBP में मेडिकल ऑफिसर के लिए भर्ती, 2 लाख तक मिलेगा मासिक वेतन
Also Read: UP Sarkari Naukri: यूपी रोडवेज में 6000 पदों पर बहाली, 8वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन