UPPSC RO/ARO Exam 2025: ये क्या? 10 लाख ने किया अप्लाई, सिर्फ 4 लाख देने पहुंचे एग्जाम, जानिए कैसी रही परीक्षा

UPPSC RO/ARO Exam 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आरओ और एआरओ परीक्षा का आयोजन आज किया गया. परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था. ऐसे में आइए, जानते हैं कैसी रही परीक्षा, कितने अभ्यर्थी शामिल हुए-

By Shambhavi Shivani | July 27, 2025 6:03 PM
an image

UPPSC RO/ARO Exam 2025: आज यानी कि 27 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आरओ और एआरओ परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू हुई और दोपहर 12: 30 बजे तक चली. परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. यूपीपीएससी की इस परीक्षा के लिए करीब 10 लाख अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था. आइए, जानते हैं कैसी रही परीक्षा, कितने अभ्यर्थी शामिल हुए- 

UPPSC RO/ARO Exam 2025: सिर्फ 4 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा के लिए करीब 10.76 लाख अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था. लेकिन सिर्फ 4.51 लाख छात्र परीक्षा देने पहुंचें यानी कि कुल संख्या का केवल 42 प्रतिशत. अन्य सभी 58 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. 

UPPSC RO/ARO Exam 2025: 2000 से अधिक परीक्षा केंद्र

आरओ और एआरओ भर्ती परीक्षा के लिए करीब 2382 सेंटर बनाए गए थे. सभी सेंटर्स पर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए थे. लेकिन कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बाद भी कई सेंटर्स से मारपीट की खबरें सामने आ रही हैं. 

UPPSC RO/ARO Exam 2025: नियमों का पालन नहीं करते दिखे छात्र

UPPSC ने आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किया था. कई चीजों पर प्रतिबंध लगाए गए थे. लेकिन फिर भी कई छात्रों ने दिशा-निर्देश के अनुसार कपड़े नहीं पहन रखे थे, जिसके कारण उन्हें परेशानी हुई. कानपुर में एक महिला छात्रा को कान की बालियां और चेन उतारनी पड़ी. वहीं पुरुषों में कलावा और हाथ के ब्रेस्लेट की दिक्कत सामने आई. 

UPPSC RO/ARO Exam 2025: रोना-धोना और लात-घूसे का मामला आया सामने

परीक्षा के लिए निर्धारित समय पर ही एंट्री दी गई और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी हुआ. छात्रों को 8 बजे से लेकर 8:45 तक ही एंट्री दी गई. कई जगहों पर लेट से आने वाले परीक्षार्थी को एंट्री नहीं दी गई. लाख रोने के बाद भी उन्हें एंट्री नहीं मिली. वहीं एक खबर के अनुसार, औरेया में एग्जाम सेंटर पर दो परीक्षार्थी के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ने एक दूसरे पर लात-घूसे की बरसात कर दी. 

UPPSC RO/ARO Exam Pattern: कैसा रहा पेपर? 

खबरों की मानें तो पेपर मॉडरेट रहा यानी न ज्यादा टफ था और न बहुत आसान. मॉडर्न हिस्ट्री के सवाल कुछ स्टूडेंट्स को मुश्किल लगे. वहीं हिंदी के पर्यायवाची शब्दों ने कई छात्रों को परेशान किया. जनरल स्टडीज (GS) का पेपर उलझाने वाला था. लेकिन यह पिछले साल से आसान बताया गया. परीक्षा में कुल 200 सवाल थे.

यह भी पढ़ें- Bihar Police Admit Card 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड, एग्जाम हॉल में न ले जाएं ये वस्तु 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version