UPPSC RO ARO Exam Date: यूपीपीएससी आरओ-एआरओ परीक्षा तारीख घोषित, इस दिन होगा एग्जाम

UPPSC RO ARO Exam Date in Hindi: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा 2023 की तारीख की घोषणा कर दी है.

By Shubham | March 19, 2025 10:07 PM
an image

UPPSC RO ARO Exam Date in Hindi: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा 2023 की तारीख की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा का इंतजार था तो उनके लिए आयोग ने एक आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए बताया कि यह परीक्षा 27 जुलाई 2025 (रविवार) को सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक एक सत्र में आयोजित की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में होगी परीक्षा (UPPSC RO ARO Exam Date)

नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. आयोग की ओर से RO/ARO परीक्षा 2023 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है जिन्होंने 9 अक्टूबर 2023 को जारी विज्ञापन संख्या A-7/E-1/2023 के लिए आवेदन किया था. इस परीक्षा के जरिए समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अभ्यर्थी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Bihar Board Result 2025: 24 मार्च तक आ सकता है बिहार बोर्ड का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक

UPPSC RO ARO Exam के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

UPPSC RO ARO Exam Date आने के बाद तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट पर जाकर अपडेट्स चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना छूट न जाए। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है, इसलिए इसे समय पर डाउनलोड कर लें. परीक्षा केंद्र पर समय से कम से कम 1 घंटा पहले पहुंचने का प्रयास करें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें- JNV Admit Card: जेएनवी कक्षा 6 एडमिट कार्ड 2025 जारी, यहां देखे हॉल टिकट डाउनलोड करने के स्टेप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version