UPSC Calendar 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से कई परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल एग्जाम समेत कई परीक्षाओं का शेड्यूल जारी हो चुका है. ऐसे में यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है.
यूपीएससी ने वर्ष 2025 के लिए भारतीय आर्थिक सेवा (IES), भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) और संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. वहीं, सिविल सर्विस 2025 की परीक्षा मई महीने में ही होने वाली है. परीक्षार्थी नीचे दिए स्टेप्स से एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
UPSC Calendar 2025 ऐसे करें चेक
- एग्जाम कैलेंडर चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर UPSC Calendar 2025 के लिंक पर जाना होगा.
- अब मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें.
- लॉगिन करते एग्जाम कैलेंडर खुल जाएगा.
UPSC IES ISS Exam Schedule: कब होगी परीक्षाएं
परीक्षा की तारीख | दिन | समय | पेपर | विषय |
---|---|---|---|---|
20 जून 2025 | शुक्रवार | सुबह 9:00 – 12:00 | पेपर-I | सामान्य अंग्रेज़ी (वर्णनात्मक) |
दोपहर 2:30 – 5:30 | पेपर-II | सामान्य अध्ययन (वर्णनात्मक) | ||
21 जून 2025 | शनिवार | सुबह 9:00 – 12:00 | पेपर-III (IES) / पेपर-I (ISS) | सामान्य अर्थशास्त्र-I / सांख्यिकी-I (वस्तुनिष्ठ) |
दोपहर 2:30 – 5:30 | पेपर-IV (IES) / पेपर-II (ISS) | सामान्य अर्थशास्त्र-II / सांख्यिकी-II (वस्तुनिष्ठ) | ||
22 जून 2025 | रविवार | सुबह 9:00 – 12:00 | पेपर-V (IES) / पेपर-III (ISS) | सामान्य अर्थशास्त्र-III / सांख्यिकी-III (वर्णनात्मक) |
दोपहर 2:30 – 5:30 | पेपर-VI (IES) / पेपर-IV (ISS) | भारतीय अर्थशास्त्र / सांख्यिकी-IV (वर्णनात्मक) |
आईईएस और आईएसएस परीक्षाएं 20 जून से 22 जून, 2025 तक तीन दिनों तक आयोजित की जाएंगी. प्रत्येक दिन दो सत्र होंगे जिसमें सुबह का सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक परीक्षाएं होंगी.
ये भी पढ़ें: Success Story: देश को मिली यंगेस्ट IAS, 21 साल की आस्था ने बिना कोचिंग UPSC में गाड़ा झंडा
GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 की तारीखें की घोषित, 25 सितंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
BPSC शिक्षक बनने के लिए जरूरी हैं ये Documents, लंबी है लिस्ट
BSEB Matric Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, वोकेशनल कोर्स का भी मिलेगा विकल्प
NBEMS Exam Calendar 2025: एनबीईएमएस ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, देखें मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी बड़ी परीक्षाएं कब-कब…