UPSC CSE 2025 Exam Day Guidelines: यूपीएससी प्रीलिम्स कल, ये गलती की तो एग्जाम सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री
UPSC CSE 2025 Exam Day Guidelines: UPSC CSE Prelims 2025 परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी. आयोग ने परीक्षा के दिन के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी की है. कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड, फोटो ID, ब्लैक बॉल पेन और जरूरी दस्तावेज लेकर आना है। मोबाइल, स्मार्टवॉच या किताबें लाना मना है. नियमों का पालन न करने पर परीक्षा से बाहर किया जा सकता है.
By Shubham | May 24, 2025 10:32 AM
UPSC CSE 2025 Exam Day Guidelines in Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 25 मई 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) आयोजित करेगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली सुबह 9:30 बजे से और दूसरी दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. अगर आप भी यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों को समझना होगा. यहां आप यूपीएससी प्रीलिम्स के लिए जरूरी गाइडलाइन (UPSC CSE 2025 Exam Day Guidelines) देख सकते हैं.
कैंडिडेट्स करें ये काम (UPSC CSE 2025 Exam Day Guidelines)
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना जरूरी है. एग्जाम शुरू होने के 30 मिनट पहले यानी पहली शिफ्ट के लिए सुबह 9:00 बजे और दूसरी के लिए 2:00 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा.