UPSC CSE 2025: यूपीएससी 2025 का नोटिफिकेशन जारी, 979 पदों के पर होगी भर्ती
UPSC CSE 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के लिए नोटिफिकेशन upsc.gov.in जारी कर दिया है.
By Pushpanjali | January 22, 2025 2:31 PM
UPSC CSE 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के लिए अधिसूचना जारी की है. इस वर्ष आयोग ने CSE के लिए 979 पदों की घोषणा की है. पिछले वर्ष आयोग ने 1,105 पदों की घोषणा की थी. इस परीक्षा के माध्यम से भरे जाने वाले कुल पदों में से 38 पद विकलांगता श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इनमें से 12 पद अंधता और दृष्टिहीनता के उम्मीदवारों द्वारा भरे जाएंगे, सात पद बधिर और श्रवण में कठिनाई वाले उम्मीदवारों के लिए होंगे, 10 पद गतिशील विकलांगता के लिए होंगे, और नौ पद विभिन्न विकलांगताओं वाले उम्मीदवारों से भरे जाएंगे. 2023 में UPSC ने 1,105 पदों की घोषणा की थी, जबकि 2022 में यह संख्या 1,011 थी, और 2021 में यह 712 थी.
होमपेज पर “UPSC Civil Services Notification” लिंक पर क्लिक करें.
विज्ञापन में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
अब upsconline.nic.in पर उपलब्ध “UPSC परीक्षा के लिए एक बार पंजीकरण (OTR) और ऑनलाइन आवेदन” टैब पर क्लिक करें.
OTR प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना पंजीकरण करें.
सफल पंजीकरण के बाद, आवेदन पत्र भरें.
दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.
UPSC CSE 2025 के लिए कितना है आवेदन शुल्क ?
उम्मीदवारों (महिला/SC/ST/PwBD उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से मुक्त रखा गया है) को 100 रुपये (केवल एक सौ रुपये) शुल्क का भुगतान करना होगा. यह शुल्क किसी भी एसबीआई शाखा में नकद जमा करके, किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके, या वीजा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/UPI भुगतान के माध्यम से किया जा सकता है.