UPSC CSE Mains 2024: यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2024 का शेड्यूल, अभ्यर्थी यहां चेक कर सकते हैं अपना टाइम टेबल upsc.gov.in

UPSC CSE Mains 2024: यूपीएससी ने अपनी मुख्य परीक्षा की तारीख जारी कर दी है, आयोग 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को परीक्षा आयोजित करेगा. जो भी उम्मीदवार इस मुख्य परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

By Govind Jee | August 9, 2024 5:58 PM
an image

UPSC CSE Mains 2024: यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है, जो भी उम्मीदवार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 में शामिल होंगे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

UPSC CSE Mains 2024: मुख्य परीक्षा कब आयोजित होगी

यूपीएससी अपनी मुख्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित करेगा. आयोग ने जानकारी दी है कि परीक्षा दो पालियों में होगी- पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.

UPSC CSE Mains 2024: वहीं, निबंध पेपर की परीक्षा 20 सितंबर को और सामान्य अध्ययन I, II पेपर 21 सितंबर को, सामान्य अध्ययन III, IV 22 सितंबर को, भारतीय भाषा, अंग्रेजी पेपर 28 सितंबर को और वैकल्पिक विषय पेपर 1 और 2 29 सितंबर 2024 को आयोग आयोजित करेगा.

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 शेड्यूल कैसे चेक करें

मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना है.

दूसरे चरण में होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें.

क्लिक करने के बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं.

अंतिम चरण में पेज को डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

पढ़ें: नीट यूजी काउंसलिंग शुरू हो गई है, उम्मीदवार यहां से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं medadmgujarat.org

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version