UPSC CSE Mains 2024: यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है, जो भी उम्मीदवार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 में शामिल होंगे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
UPSC CSE Mains 2024: मुख्य परीक्षा कब आयोजित होगी
यूपीएससी अपनी मुख्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित करेगा. आयोग ने जानकारी दी है कि परीक्षा दो पालियों में होगी- पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.
UPSC CSE Mains 2024: वहीं, निबंध पेपर की परीक्षा 20 सितंबर को और सामान्य अध्ययन I, II पेपर 21 सितंबर को, सामान्य अध्ययन III, IV 22 सितंबर को, भारतीय भाषा, अंग्रेजी पेपर 28 सितंबर को और वैकल्पिक विषय पेपर 1 और 2 29 सितंबर 2024 को आयोग आयोजित करेगा.
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 शेड्यूल कैसे चेक करें
मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना है.
दूसरे चरण में होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं.
अंतिम चरण में पेज को डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
पढ़ें: नीट यूजी काउंसलिंग शुरू हो गई है, उम्मीदवार यहां से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं medadmgujarat.org
GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 की तारीखें की घोषित, 25 सितंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
BPSC शिक्षक बनने के लिए जरूरी हैं ये Documents, लंबी है लिस्ट
BSEB Matric Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, वोकेशनल कोर्स का भी मिलेगा विकल्प
NBEMS Exam Calendar 2025: एनबीईएमएस ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, देखें मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी बड़ी परीक्षाएं कब-कब…