UPSC Mains 2025 के लिए कौन से ऑप्शनल सब्जेक्ट ट्रेंड में हैं? ये हैं Toppers की पसंद!
UPSC Mains 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सही ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव बहुत जरूरी है. इस साल Anthropology, PSIR, Sociology, Geography और History जैसे विषय सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. सिलेबस, स्कोरिंग और इंटरव्यू में मदद के आधार पर इन्हें चुना जा रहा है. पूरी जानकारी यहां पढ़ें.
By Shubham | July 28, 2025 3:10 PM
UPSC सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. लाखों युवा इसका सपना देखते हैं लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो सही दिशा में मेहनत करते हैं. UPSC Mains 2025 की तैयारी में Optional Subject का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह 500 अंकों का होता है और आपके रैंक को तय करने में बड़ा रोल निभाता है. अगर आप भी UPSC 2025 की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए इस साल कौन-से सब्जेक्ट्स ट्रेंड में हैं और छात्रों की पहली पसंद बन रहे हैं.
UPSC Mains 2025 में Optional Subject क्या होता है?
UPSC Mains 2025 में कुल 9 पेपर होते हैं, जिसमें से 2 पेपर Optional Subject के होते हैं. उम्मीदवार को 48 सब्जेक्ट्स की लिस्ट में से किसी एक को चुनना होता है. ये दो पेपर – Paper I और Paper II – 250-250 अंकों के होते हैं.