UPSC NDA CDS 2025: यूपीएससी एनडीए और सीडीएस के लिए करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा

UPSC NDA CDS 2025: यूपीएससी एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काम की खबर है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से नेशनल डिफेंस एकेडमी (UPSC NDA 2) के लिए शॉर्ट नोटिस जारी हो गया है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वो यूपीएससी की वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | May 28, 2025 10:46 AM
an image

UPSC NDA CDS 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से नेशनल डिफेंस एकेडमी (UPSC NDA 2) के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. फिलहाल यूपीएशसी की तरफ से एनडीए और सीडीएस परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिस जारी हुआ है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा.

यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विस और नेशनल डिफेंस एकेडमी (UPSC NDA 2) के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू होगी. इसमें आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 मई 2025 को शुरू होगी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 17 जून 2025 तक का समय दिया गया है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

UPSC NDA CDS 2025 Application ऐसे करें आवेदन

  • इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notices के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर UPSC NDA 2 or UPSC CDS 2 Application के लिंक पर जाना होगा.
  • अब Apply Online के लिंक पर जाएं.
  • इसके बाद मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

UPSC NDA CDS Application Fee: कितनी है फीस?

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस जमा करना जरूरी है. इसमें आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 500 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, अन्य वर्ग के लिए फ्री में आवेदन करने का विकल्प खुला है. आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

UPSC NDA Exam Date: यूपीएससी एनडीए परीक्षा की तारीख

यूपीएससी की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी एनडीए पेपर 2 का आयोजन सिंतबर माह में होगा. इसके लिए संभावित तारीख 14 सितंबर 2025 है. बता दें कि सीडीएस परीक्षा का आयोजन भी इसी दिन होगा. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स परीक्षा की तारीख के हिसाब से अपनी तैयारी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट सबसे पहले यहां करें चेक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version