General Knowledge: भारत और पाकिस्तान के अलावा ये देश हैं Nuclear Power…नाम जानकर हो जाएंगे हैरान!

भारत और पाकिस्तान के अलावा दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिनके पास न्यूक्लियर पावर है. अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, उत्तर कोरिया और इजराइल जैसे देश परमाणु हथियार संपन्न हैं. यह जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए बेहद जरूरी है, खासकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए. जानिए कौन-कौन से देश हैं न्यूक्लियर ताकतवर.

By Shubham | May 25, 2025 10:57 AM
an image

General Knowledge in Hindi: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच न्यूक्लियर पाॅवर की चर्चा तेज हो गई. दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जिनके पास परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) हैं जो किसी भी देश की सुरक्षा और ताकत का बड़ा हिस्सा माने जाते हैं. भारत और पाकिस्तान को हम आम तौर पर परमाणु शक्ति संपन्न देश के रूप में जानते हैं लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसे देश हैं जिनके पास न्यूक्लियर पावर है. दुनिया के ऐसे देश जिनके पास परमाणु शक्ति है उनके बारे में समझना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे जुड़े प्रश्न आपसे प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं. इसलिए इस लेख में आपको परमाणु शक्ति वाले देशों (Nuclear Power Countries) के बारे में बताया जा रहा है.

परमाणु शक्ति क्या होती है? (Nuclear Power in Hindi)

परमाणु शक्ति वह क्षमता है जिससे एक देश अपने दुश्मनों को चेतावनी देने या युद्ध की स्थिति में जवाब देने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. यह शक्ति किसी भी देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत स्थिति दिलाती है.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: नहीं थकता PM मोदी का ये ‘दाहिना हाथ’…80 की उम्र में पाकिस्तान में तबाही मचा रहे NSA

न्यूक्लियर पावर वाले देश कौन से हैं? (Nuclear Weapons Worldwide)

General Knowledge के लिए भारत और पाकिस्तान के अलावा अन्य कई देश हैं जिनके पास परमाणु शक्ति है और यहां उनके नाम बताए जा रहे हैं-

  1. अमेरिका (USA) – दुनिया का पहला देश जिसने परमाणु बम का इस्तेमाल किया (1945 में हिरोशिमा और नागासाकी पर)
  2. रूस (Russia) – सबसे अधिक परमाणु हथियारों वाला देश
  3. फ्रांस (France) – यूरोप का न्यूक्लियर पावर वाला देश
  4. चीन (China) – एशिया का सबसे बड़ा परमाणु हथियार संपन्न देश
  5. ब्रिटेन (UK) – नाटो का मजबूत सदस्य और न्यूक्लियर ताकत
  6. भारत (India) – 1974 में पहला परमाणु परीक्षण ‘स्माइलिंग बुद्धा’ किया
  7. पाकिस्तान (Pakistan) – 1998 में न्यूक्लियर टेस्ट कर परमाणु शक्ति घोषित हुआ
  8. उत्तर कोरिया (North Korea) – हाल के वर्षों में कई परमाणु परीक्षण कर चुका है
  9. इजराइल (Israel) – इन्होंने कभी खुलकर न्यूक्लियर पावर घोषित नहीं की, लेकिन माना जाता है कि इनके पास भी परमाणु हथियार हैं.

कुल कितने देश हैं न्यूक्लियर ताकतवर? (Nuclear Power Countries)

General Knowledge के लिए आपको बता दें कि विश्व में कुल 9 देश ऐसे हैं जिनके पास परमाणु हथियार हैं. इनमें से कुछ ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु संधियों पर हस्ताक्षर किए हैं, जबकि कुछ देश जैसे उत्तर कोरिया और इजराइल इस पर स्पष्ट नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- India Pak Nuclear Power: परमाणु हमला आसान नहीं…माननी होती हैं ये शर्तें, दोनों देश हैं ‘परमाणु शक्ति’

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत की कार्रवाई जिम्मेदाराना…अमेरिका में दूतावास ने क्या कहा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version