Gujarat HSC-SSC Supplementary exam 2024 Schedule Released: जानें परीक्षा का पूरा शेड्युल और पैटर्न
Gujarat HSC-SSC Supplementary exam 2024 Schedule Released: गुजरात बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के सपलीमेंटरी परीक्षा के डेट्स जारी कर दिए हैं, ऐसे में जानें पूरा शेड्यूल और परीक्षा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें.
By Pushpanjali | June 1, 2024 4:58 PM
Gujarat HSC, SSC Supplementary exam 2024 Schedule Released: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीबीएसएचएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2024 की सपलीमेंटरी परीक्षा के डेट्स जारी कर दिए हैं, उम्मीदवार इसकी डेटशीट को gseb.org पर जाकर देख सकते हैं. जीएसईबी एसएससी सपलीमेंटरी परीक्षा 24 जून से 4 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, ऐसे में जानें इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां.
कुछ यूं होगा परीक्षा का शेड्युल
कक्षा 10 (एसएससी), संस्कृत और कक्षा 12वीं (एचएससी), विज्ञान स्ट्रीम और सामान्य स्ट्रीम के उम्मीदवारों के लिए सपलीमेंटरी परीक्षाएं, जो बेसिक स्ट्रीम, वोकेशनल स्ट्रीम, संस्कृत में असफल रहे हैं और उनके लिए यह परीक्षा 24 जून से आयोजित की जाएगी और 6 जुलाई तक चलेगी. परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रति दिन सिर्फ एक ही परीक्षा का आयोजन होगा. कक्षा 12वीं के लिए संस्कृत मध्यमा परीक्षा प्रति दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक होगी जब्कि जीएसईबी कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम के लिए यह परीक्षा दोपहर 3 से 6.30 बजे तक होगी.
टाइम टेबल कैसे करें डाउनलोड?
सबसे पहले जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
जीएसईबी एसएससी, एचएससी सपलीमेंटरी के लिंक को क्लिक करें.
परीक्षा की तारीखें आपको एक पीडीएफ के माधयम से मिल जाएगी.
एचएससी कक्षा 12 की सपलीमेंटरी परीक्षा दो भाग में होंगे. सेक्शन ए में 50 एमसीक्यू (MCQ) होंगे, जबकि सेक्शन बी में कुल 50 अंकों के लिए ऐसे प्रश्न होंगे जिनका उत्तर आपको विस्तार से देना पड़ेगा, इस परीक्षा को पूरा करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा.