एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेस (ACPC) ने इस संबंध में नया शेड्यूल जारी कर दिया है. साथ ही, GSEB सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम के आधार पर 26 जुलाई को संशोधित मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
जानें आगे की पूरी प्रक्रिया
संशोधित मेरिट लिस्ट के जारी होते ही राउंड-2 की चॉइस फिलिंग और विकल्प बदलाव की प्रक्रिया 26 से 28 जुलाई तक चलेगी. राउंड-2 सीट आवंटन का परिणाम 30 जुलाई को आएगा, और उसी दिन से उम्मीदवार 1 अगस्त तक टोकन फीस भरकर एडमिशन लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. अगर कोई छात्र प्रवेश रद्द करना चाहता है, तो वह भी इन्हीं तिथियों में कर सकता है.
इसके बाद 2 अगस्त को राउंड-2 के बाद बची हुई सीटों की लिस्ट प्रकाशित होगी. राउंड-3 की चॉइस फिलिंग 2 अगस्त दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी. इस चरण की सीट आवंटन सूची 6 अगस्त को आएगी. टोकन फीस भरने और प्रवेश पत्र डाउनलोड की तिथि 6 और 7 अगस्त तय की गई है.
सरकारी संस्थानों के लिए अलग से होगी काउंसलिंग
राउंड-3 के बाद जो सीटें बच जाएंगी, उनकी लिस्ट 8 अगस्त को जारी की जाएगी. इन सीटों पर एडमिशन के लिए संस्थान स्तर पर रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 9 अगस्त है. वहीं, सरकारी संस्थानों में रिक्त सीटों के लिए अनौपचारिक रजिस्ट्रेशन 2 से 8 अगस्त तक होगा. इसकी मेरिट लिस्ट 11 अगस्त, और काउंसलिंग 12 अगस्त को होगी.
विशेष निर्देश
जो छात्र सप्लीमेंट्री या इंप्रूवमेंट परीक्षा दे चुके हैं, वे रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी श्रेणी, TFW स्टेटस आदि में सुधार कर सकेंगे.नए छात्रों को डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और शुल्क का भुगतान भी करना होगा.
यह भी पढ़ें- Essay Topics For UPSC in Hindi: यूपीएससी Essay Writing में 130+ स्कोर चाहिए? तो ये 50 निबंध टॉपिक्स हैं महत्वपूर्ण
यह भी पढ़ें- School of Kings: 10000000 से भी ज्यादा फीस! दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, मौसम के हिसाब से बदलता है डिजाइन