खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की सूची जारी
बोर्ड की इस रिपोर्ट के अनुसार, 100 स्कूलों की सूची में कई ऐसे स्कूल शामिल हैं जिनका पास प्रतिशत 35 से भी कम था. 18 स्कूलों में तो पूरी कक्षा में से कोई भी छात्र सफल नहीं हो पाया. HBSE के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि अधिकांश ऐसे स्कूलों में छात्र संख्या भी बहुत कम थी, कुछ जगहों पर केवल 1 या 2 छात्र ही थे, फिर भी परिणाम निराशाजनक रहे.
एक स्कूल में महज 13 छात्र, पर कोई भी पास नहीं
डॉ. कुमार ने विशेष रूप से एक स्कूल का उदाहरण दिया जहां कुल 13 छात्र थे, लेकिन कोई भी परीक्षा में सफल नहीं हो पाया. इस तरह के परिणाम शिक्षा विभाग के लिए चिंता का विषय हैं. बोर्ड ने इन स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का भी सुझाव दिया है और संबंधित शिक्षा निदेशालय को आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सौंप दी है.
शिक्षा विभाग ने उठाए कदम
इस रिपोर्ट की गंभीरता को देखते हुए, शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों के शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन और ट्रेनिंग सेशन अनिवार्य करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, अभिभावकों और छात्रों से बातचीत करके भी इस खराब प्रदर्शन के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी. HBSE के चेयरमैन ने कहा है कि सभी संबंधित पक्षों को मिलकर समस्या की जड़ तक पहुंचने और सुधार के उपाय करने होंगे.
Also Read: राफेल बनाने वाली कंपनी में जॉब चाहिए? जानिए कहां से शुरू करें पढ़ाई!
Also Read: Vaibhav Suryavanshi Result: IPL के सुपरस्टार बिहार के वैभव बोर्ड रिजल्ट में फेल? जानें Viral Post का सच