High Fee Online School: अच्छों-अच्छों का छूटे पसीना, एक घंटे की फीस 1.88 लाख! जानें क्या है इस स्कूल की खासियत

High Fee Online School: Elon Musk का Astra Nova School एक ऑनलाइन, प्रयोगात्मक स्कूल है जो पारंपरिक शिक्षा से हटकर बच्चों को रचनात्मक और व्यावहारिक तरीके से सीखने पर जोर देता है. यह स्कूल 10–15 वर्ष के छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है और पूरी दुनिया से छात्र इसमें दाखिला ले सकते हैं. स्कूल की फीस काफी ज्यादा है, लेकिन स्कॉलरशिप की सुविधा भी उपलब्ध है. छोटे बैच, उन्नत पाठ्यक्रम और हाई स्कूल में प्रवेश सहायता इसकी खासियत है. अधिक जानकारी के लिए astranova.org पर जाएं.

By Govind Jee | July 8, 2025 7:53 PM
an image

High Fee Online School in Hindi: स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने अब शिक्षा की दुनिया में कदम रख दिया है. उन्होंने एक नया और अनोखा स्कूल लॉन्च किया है, Astra Nova School, जो पारंपरिक शिक्षा पद्धति से हटकर बच्चों को व्यावहारिक और रचनात्मक रूप से सोचने की दिशा में तैयार करता है. यह पूरी तरह ऑनलाइन चलने वाला स्कूल है, जहां दुनिया भर के बच्चे जुड़ सकते हैं.

कैसे अलग है एलन मस्क का यह स्कूल?

Astra Nova एक ऐसा स्कूल है जहां बच्चों को रटने की बजाय असली दुनिया की समस्याओं को सुलझाने की ट्रेनिंग दी जाती है. यहां पढ़ाई खेल, अनुभव और बातचीत के जरिये होती है. हर टर्म में नया सिलेबस लाया जाता है ताकि पढ़ाई बोरिंग न हो और बच्चे उत्साह से सीख सकें. यह स्कूल खास तौर पर 10 से 15 साल के बच्चों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें Algebra, Geometry, Pre-Calculus जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.

ऑनलाइन और ग्लोबल है क्लासरूम

यह स्कूल पूरी तरह से ऑनलाइन है. इसमें फिजिकल क्लासरूम जैसी कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि यह अमेरिकी समय (Pacific Time) पर चलता है, लेकिन इसमें भारत समेत कई देशों के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. हर क्लास में केवल 6 से 16 बच्चे होते हैं, जिससे हर छात्र पर विशेष ध्यान दिया जा सके.

एडमिशन के विकल्प और हाई स्कूल की तैयारी

Astra Nova स्कूल में फुल-टाइम और पार्ट-टाइम दोनों तरह के नामांकन विकल्प मौजूद हैं. यहां पढ़ने वाले बच्चों को भविष्य के हाई स्कूलों में दाखिले के लिए स्कूल द्वारा सिफारिश पत्र (Recommendation Letter) भी दिए जाते हैं. कई छात्रों को अमेरिका के टॉप बोर्डिंग और डे स्कूलों में भी जगह मिली है.

कितनी है फीस? जानकर चौंक जाएंगे आप

इस स्कूल की फीस बेहद महंगी है. स्कूल की वेबसाइट astranova.org के मुताबिक, सिर्फ एक घंटे की क्लास के लिए $2,200 (लगभग 1.88 लाख) फीस देनी होती है. कम से कम दो घंटे की क्लास लेना अनिवार्य है. वहीं, अगर कोई छात्र 16 घंटे या उससे ज्यादा की पढ़ाई करता है, तो फीस $35,200 (लगभग 30.20 लाख) तक पहुंच जाती है. हालांकि, स्कूल द्वारा आर्थिक सहायता और स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी जाती है.

High Fee Online School in Hindi: क्या है स्कूल का मकसद?

Astra Nova का उद्देश्य है कि बच्चे रट्टा मारने के बजाय सोचें, समझें और सीखें. एलन मस्क के इस प्रयोग में बच्चों की मौलिक सोच और समाधान निकालने की क्षमता को बढ़ावा दिया जाता है. यह स्कूल पारंपरिक शिक्षा व्यवस्था से अलग एक नये युग की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version