HTET 2024 Registration: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, दोबारा खुली आवेदन विंडो
HTET 2024 Registration: HTET 2024 के लिए आवेदन का एक और मौका मिला है. 1 से 5 जून तक फॉर्म भर सकते हैं और 6-7 जून को करेक्शन किया जा सकता है. परीक्षा जुलाई में होगी. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें और अंतिम तिथि का इंतजार न करें.
By Pushpanjali | June 1, 2025 7:33 PM
HTET 2024 Registration: हरियाणा में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने HTET 2024 के लिए आवेदन की विंडो एक बार फिर खोल दी है. जो उम्मीदवार पहले आवेदन से चूक गए थे, वे अब 1 जून से 5 जून 2025 तक bseh.org.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
HTET 2024 परीक्षा की तारीखें
26 जुलाई 2025: लेवल-3 (PGT शिक्षक)
27 जुलाई 2025: लेवल-1 (PRT) और लेवल-2 (TGT)
आवेदन फॉर्म में करेक्शन का भी मौका
यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन में गलती कर देता है, तो वह 6 और 7 जून 2025 को अपने फॉर्म में संशोधन कर सकता है. सुधार के लिए केवल उन्हीं उम्मीदवारों को अनुमति मिलेगी जिन्होंने 1 से 5 जून के बीच आवेदन किया हो.