HTET 2024 Registration: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, दोबारा खुली आवेदन विंडो

HTET 2024 Registration: HTET 2024 के लिए आवेदन का एक और मौका मिला है. 1 से 5 जून तक फॉर्म भर सकते हैं और 6-7 जून को करेक्शन किया जा सकता है. परीक्षा जुलाई में होगी. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें और अंतिम तिथि का इंतजार न करें.

By Pushpanjali | June 1, 2025 7:33 PM
an image

HTET 2024 Registration: हरियाणा में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने HTET 2024 के लिए आवेदन की विंडो एक बार फिर खोल दी है. जो उम्मीदवार पहले आवेदन से चूक गए थे, वे अब 1 जून से 5 जून 2025 तक bseh.org.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

HTET 2024 परीक्षा की तारीखें

  • 26 जुलाई 2025: लेवल-3 (PGT शिक्षक)
  • 27 जुलाई 2025: लेवल-1 (PRT) और लेवल-2 (TGT)

आवेदन फॉर्म में करेक्शन का भी मौका

यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन में गलती कर देता है, तो वह 6 और 7 जून 2025 को अपने फॉर्म में संशोधन कर सकता है. सुधार के लिए केवल उन्हीं उम्मीदवारों को अनुमति मिलेगी जिन्होंने 1 से 5 जून के बीच आवेदन किया हो.

आवेदन शुल्क (श्रेणी और लेवल के अनुसार)

श्रेणीएक लेवलदो लेवलतीनों लेवल
हरियाणा के SC/दिव्यांग₹500₹900₹1200
अन्य श्रेणियाँ / बाहरी राज्य₹1000₹1800₹2400

आवेदन कैसे करें?

  • वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • “HTET 2024” लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  • शुल्क भरकर कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट लें.

Also Read: BPSC: 71वीं बीपीएससी परीक्षा का बिगुल बजा, 2 जून से आवेदन शुरू, जानें कितने पदों पर होगी नियुक्ति

Also Read: IPS Resignation: सेलिब्रिटी लुक वाली IPS ने अचानक दिया इस्तीफा, जानें डांसर राघव जुयाल से क्या है कनेक्शन

Also Read: Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में भी नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version