IAS New Posting: बदल गई सीनियर आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी, बी चंद्रकला को मिली ये पोस्ट

IAS New Posting: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल में कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली है. बी. चंद्रकला को पंचायती राज विभाग से हटाकर महिला कल्याण सचिव पद पर बरकरार रखा गया है. डॉ. हीरा लाल, वैभव श्रीवास्तव और अमित सिंह को भी नई जिम्मेदारियां मिली हैं. पूरी लिस्ट दी जा रही है.

By Shubham | April 15, 2025 7:05 PM
an image

UP IAS New Posting in Hindi: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार यानि 14 अप्रैल की देर रात बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है. इस बदलाव में 9 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इससे राज्य के कई बड़े विभागों में नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. IAS बी चंद्रकला सहित अन्य अफसरों को पोस्टिंग दी गई है. यहां आप इनकी पोस्टिंग और ट्रांसफर के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.

IAS New Posting: बदल गई सीनियर आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रमोद कुमार उपाध्याय (IAS 2009 बैच), जो अभी तक यूपी-रेरा में सचिव थे, अब गन्ना आयुक्त बनाए गए हैं. वे पीएन सिंह की जगह लेंगे, जिन्हें अब वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. समीर वर्मा (IAS 2002 बैच), जो समाज कल्याण विभाग के सचिव थे, अब महानिरीक्षक, निबंधन बने हैं. भूपेंद्र एस चौधरी (IAS 2009 बैच), जो लोक निर्माण विभाग में सचिव थे, अब खाद्य एवं रसद आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे.

यह भी पढ़ें- Bihar IAS Posting: बिहार को मिले यंग 11 आईएएस,  प्रिया रानी को मोतिहारी जिला, देखें पोस्टिंग लिस्ट

डॉ. हीरा लाल को नई जिम्मेदारी, बी. चंद्रकला को मिला ये पद

वरिष्ठ IAS अधिकारी डॉ. हीरा लाल (IAS 2010) अब सहकारी समितियों के आयुक्त और रजिस्ट्रार बनाए गए हैं. वह अभी तक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के राज्य नोडल अधिकारी थे. अब सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस (IAS 2007) को इस सिंचाई योजना का नया नोडल अधिकारी भी बनाया गया है. बी. चंद्रकला (IAS 2008) महिला कल्याण सचिव बनी रहेंगी. वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009), जो गृह विभाग में सचिव थे, अब पीसीडीएफ (प्रदेश सहकारी डेयरी संघ) के प्रबंध निदेशक होंगे. उनके पास महिला कल्याण और पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. अमित सिंह (IAS 2011) को अब पंचायती राज विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. वह पहले शहरी विकास विभाग में विशेष सचिव और जल निगम (शहरी) के एमडी थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version