ICSI CS Professional Topper List: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज, 25 फरवरी 2025, अपनी आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव दिसंबर परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यह परीक्षा दिसंबर 2024 सत्र के तहत आयोजित की गई थी. परिणाम को संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, और उम्मीदवार अब अपनी परीक्षा के परिणाम को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही, परीक्षा के टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है, जिसमें विभिन्न विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम शामिल हैं. सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी गई है. सिलेबस 2017 के तहत आयोजित परीक्षा में तीन लड़कियों ने टॉप किया है, जो उनके मेहनत और समर्पण का परिणाम है. वहीं, सिलेबस 2022 के प्रोफेशनल प्रोग्राम की टॉपर लिस्ट में चार छात्रों के नाम शामिल हैं, जिनमें से तीन लड़कियां हैं. यह महिला उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरता है, जो यह दर्शाता है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें