ICSI CSEET November 2025: सीएसईईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

ICSI CSEET November 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) की तरफ से खास नोटिफिकेशन जारी हुआ है. आईसीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेटेस को ऑफिशियल वेबसाइट- icsi.edu पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | June 19, 2025 10:37 AM
an image

ICSI CSEET November 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने नवंबर 2025 में आयोजित होने वाली CSEET परीक्षा को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार अब इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होती है जो कंपनी सेक्रेटरी बनने का सपना देख रहे हैं. इस लेख में हम आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

Table of Contents

ICSI CSEET November 2025 ऐसे करें आवेदन

CSEET (Company Secretary Executive Entrance Test) नवंबर सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवारों को ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट www.icsi.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

ICSI CSEET November Exam 2025 Application Online

आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि वे सभी निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हों. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में उम्मीदवारों को अपनी पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होते हैं. आवेदन फीस का भुगतान भी ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है.

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. जो छात्र 12वीं की परीक्षा दे चुके हैं लेकिन रिजल्ट नहीं आया है, वे भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट उम्मीदवारों को CSEET से छूट नहीं दी जाती है, उन्हें भी इस परीक्षा में भाग लेना होगा. आवेदन के समय पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, जन्मतिथि प्रमाण पत्र और 12वीं की मार्कशीट या एडमिट कार्ड की कॉपी अपलोड करनी होती है.

ICSI CSEET एग्जाम पैटर्न

CSEET नवंबर 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख ICSI की वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे – बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड, इकोनॉमिक्स और करंट अफेयर्स. परीक्षा में कुल 200 नंबर के प्रश्न होते हैं और इसे पास करने के लिए कम से कम 50% अंक जरूरी होते हैं.

UGC NET 2025: एग्जाम नजदीक, सिटी स्लिप का अब भी इंतजार, अभ्यर्थी परेशान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version