IGNOU 2024 RE-Registration Date Extended: अब 10 मार्च तक आवेदन, 200 रूपए का देना होगा शुल्क

IGNOU 2024 RE-Registration Date Extended: सभी पाठ्यक्रमों के लिए अब छात्र 10 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

By Neha Singh | March 1, 2024 4:00 PM
an image

IGNOU 2024 RE-Registration Date Extended: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ओडीएल और ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र 10 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट – ignou.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.इस दिन तक रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों को 200 रूपए का विलंब शुल्क जमा करना होगा. ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी पाठ्यक्रमों के लिए अब उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

इग्नू ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाई है. अपने पसंदीदा कार्यक्रमों के लिए 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 10 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. ignou.ac.in पर इग्नू जनवरी 2024 सत्र के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.संस्थान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तारीख बढ़ाने की घोषणा की है. इग्नू के जनवरी 2024 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर, 2023 को शुरू हुई थी. पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी, जिसे बाद में 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया और फिर 29 फरवरी 2024 तक बढ़ाया गया. ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए इस लिंक से करें आवेदन.

ऐसे करें आवेदन

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट – onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं
  • ‘पुनः पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें
  • वैध लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
  • फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें
  • एक कॉपी सेव कर के रखें.

Also Read: Scholarship in March:मार्च में करें इन 5 छात्रवृति के लिए अप्लाई, बनेगा करियर

Also Read: Bihar Board Exam: बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक आंसर सीट्स की चेकिंग, 10 मार्च तक होगा मूल्यांकन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version