IGNOU Admissions 2024: इग्नू ने जनवरी सत्र के ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन के लिए अब पांच दिन ही बचे हैं. इग्नू ने एडमिशन के आवेदन के लिए तिथि बढ़ा कर 20 मार्च किया था. स्टूडेंट्स 20 मार्च तक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की आखिरी तिथि 10 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 20 मार्च कर दिया गया था. ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए ignouiop.samarth.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जबकि ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) कार्यक्रमों के लिए, रजिस्ट्रेशन ignouadmission.samarth.edu.in जाकर करना होगा. छात्र क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन और ओडीएल पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें