IIT Patna में पढ़ाई के साथ स्वाद का तड़का, कॉफी मैगी और बासमती चावल, देखें हॉस्टल का पूरा Menu

IIT Patna Hostel Menu: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जो छात्र बिहार में रहकर बीटेक करना चाहते हैं वो आईआईटी पटना में एडमिशन ले सकते हैं. आईआईटी पटना का नाम अपने बेस्ट फैकल्टी और कोर्स के साथ-साथ अच्छे माहौल के लिए भी मशहूर है. यहां का हॉस्टल छात्रों को काफी आकर्षित करने वाला है.

By Ravi Mallick | June 20, 2025 7:17 PM
an image

IIT Patna Hostel Menu: बिहार में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो सबसे ऊपर नाम आईआईटी पटना का सामने आता है. IIT पटना अपने बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ शानदार माहौल के लिए भी जाना जाता है. इस कॉलेज का हॉस्टल (IIT Patna Hostel Fees) लाइफ छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां के हॉस्टल की फीस कितनी है और हॉस्टल के मेस में छात्रों को क्या-क्या परोसा जाता है.

IIT Patna Hostel Fees: आईआईटी पटना हॉस्टल फीस

आईआईटी पटना में हॉस्टल सुविधा छात्रों को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करती है. यहां लड़के और लड़कियों दोनों के लिए अलग-अलग हॉस्टल उपलब्ध हैं. हॉस्टल की फीस सेमेस्टर के अनुसार ली जाती है, जिसमें कई मदों को शामिल किया गया है.

IIT Patna Hostel Fees Structure यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

फीस स्ट्रक्चर 2023 के अनुसार आईआईटी पटना में हॉस्टल एकेडमिक फीस 6500 रुपये प्रतिवर्ष हैं. इसके अलावा जिमखाना के चार्ज 5000 रुपये प्रति सेमेस्टर के हैं. बता दें कि आईआईटी पटना में मेस सिक्योरिटी के रूप में 1000 रुपये लिए जाते हैं जो रिफंडेबल होती है.

IIT Patna Hostel Mess Timing: खाने की टाइमिंग क्या है?

भोजन का प्रकारसमयदिन
नाश्ता08:00 – 10:00 सुबहसोमवार से शुक्रवार
08:00 – 10:30 सुबहशनिवार, रविवार और छुट्टियों के दिन
दोपहर का भोजन12:30 – 14:30 दोपहरसभी दिन
चाय/नाश्ता17:15 – 18:00 शामसभी दिन
रात का खाना20:00 – 22:00 रात (गर्मी)सभी दिन
19:30 – 21:30 रात (सर्दी)सभी दिन

IIT Patna Hostel Menu: खाने का मेन्यू कैसा है?

आईआईटी पटना के ऑफिशियल हॉस्टल मेन्यू 2022 के अनुसार, नियमित उपयोग के लिए बासमती चावल में इंडिया गेट, दावत रोजाना, कोहिनूर चारमीनार और पतंजलि ब्रांड के खाने मिलते हैं. आटा में आशीर्वाद, पिल्सबरी और फॉर्च्यून चक्की फ्रेश लोकप्रिय हैं. मसालों में एवररेस्ट, एमडीएच और कैच/टाटा संपन्न विश्वसनीय हैं.

IIT Patna Hostel Mess Menu

हॉस्टल में तेल के लिए धारा, फॉर्च्यून, एमामी, महाकोश अच्छे विकल्प हैं. सुबह और शाम को कॉफी में नेस्कैफे, ब्रुक बॉन्ड; चाय में टाटा, लिप्टन और रेड लेबल ब्रांड दिया जाता है. इसके अलावा पापड़ में लिज्जत और बीकानेर; दूध-दही-पनीर में सुधा, अमूल और मदर डेयरी; और नमक, अचार, जैम जैसे उत्पादों के लिए किसान, प्रिया, टॉप्स आदि विश्वसनीय ब्रांड के सामान मंगाए जाते हैं.

Success Story: 12वीं में 41% मार्क्स फिर भी दो बार UPSC पास, Rank 3 लाकर रचा इतिहास, डॉक्टर से की शादी

पहले राउंड में IIT Patna की सीटों पर अपडेट, ऐसी है ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version