IIT Patna Placement: आईआईटी पटना के छात्रों को मिला शानदार प्लेसमेंट, अब तक कंपनियों ने 60 लाख तक का दिया ऑफर

IIT Patna Placement: आईआईटी पटना का प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हो चुका है, अब तक 207 छात्रों को मिला प्लेसमेंट. यहां जानें अब तक का सबसे अधिक पैकेज और एवरेज पैकेज जैसी जानकारियां.

By Pushpanjali | December 19, 2024 8:03 PM
an image

IIT Patna Placement: आईआईटी पटना में प्लेसमेंट का सीजन आ चुका है और इस बार यहां के छात्रों द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. अब तक इस प्लेसमेंट ड्राइव में 207 छात्रों ने नौकरियां प्राप्त की गई और औसत पैकेज 25.52 लाख रुपए रहा है. आईआईटी पटना के प्लेसमेंट ड्राइव में गूगल, फ्लिपकार्ट, माइक्रोसॉफ्ट, समय अन्य मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं.

कई छात्रों को मिले इंटरनेशनल जॉब ऑफर

IIT पटना के कई छात्रों को इस साल विदेश में नौकरी का भी ऑफर मिला है. मुख्य रूप से इनमें जापान की कंपनियां शामिल हैं जैसे कि एक्सेंचर जापान, NTT TX, सफाटा इनकॉरपोरेशन. इंटरनेशनल ऑफर्स से ये साबित होता है कि अब विदेशी फर्म आईआईटी पटना को भी अपने पसंदीदा लिस्ट में शामिल कर रहे हैं.

IIT Patna के निदेशक ने कहा:

आईआईटी पटना के निदेशक प्रोफेसर टी एन सिंह ने प्लेसमेंट ड्राइव और छात्रों की सफलता पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि ” हमारे छात्रों की अचीवमेंट यह साबित करती है कि आईआईटी पटना उद्योग की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए तैयार है. हमारे छात्र न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी पहचान बना रहे हैं और हमें उनपर काफी गर्व है.

काफी सफल रहा अब तक का प्लेसमेंट ड्राईव

आईआईटी पटना के छात्रों के लिए इस वर्ष का प्लेसमेंट सीजन बेहद सफल और उल्लेखनीय साबित हुआ है. संस्थान के 15 से अधिक छात्रों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से 60 लाख रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला है. यह आंकड़ा संस्थान की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता और उद्योग जगत में बढ़ती प्रतिष्ठा को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।इस शानदार प्रदर्शन में सिर्फ घरेलू कंपनियों से मिले आकर्षक पैकेज ही शामिल नहीं हैं, बल्कि 12 छात्रों को जापान स्थित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से जॉब ऑफर भी मिले हैं. यह उपलब्धि संस्थान के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हो रहे संबंधों और छात्रों की वैश्विक कार्यक्षमता का प्रमाण है. आईआईटी पटना के इस प्लेसमेंट सीजन में मुख्य रूप से टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में अत्यधिक मांग देखने को मिली. इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले छात्रों को बड़े पैमाने पर जॉब ऑफर प्राप्त हुए.

Also Read: Sarkari Naukri: सरकारी इंश्योरेंस कंपनी में ऑफिसर बनने का मौका, 85000 होगा वेतन

Also Read: Video: दोबारा होगी BPSC की परीक्षा, देखें मंत्री का बयान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version