India Pak Tension: भारत-पाक तनाव के बीच Exam Cancel की पोस्ट वायरल, UGC ने तोड़ी चुप्पी

भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर परीक्षा रद्द होने की फर्जी पोस्ट वायरल हो गई. UGC ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया कि ऐसी कोई सूचना आधिकारिक रूप से जारी नहीं हुई है. छात्रों से अपील की गई है कि वे केवल UGC की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर ही भरोसा करें और अफवाहों से बचें.

By Shubham | May 8, 2025 6:55 AM
an image

India Pak Tension: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच फेक पोस्ट भी वायरल हो रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि भारत-पाक तनाव के कारण सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. इस पर अब UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने साफ कर दिया है कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है.

UGC ने क्या कहा? (India Pak Tension)

UGC ने कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई निर्देश जारी नहीं किया है. यदि कोई परीक्षा रद्द होती है, तो इसकी जानकारी केवल UGC की आधिकारिक वेबसाइट या उनके सोशल मीडिया चैनल्स पर दी जाएगी.

फर्जी पोस्ट फैलाना अपराध है (India Pak Tension) 

UGC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “फर्जी नोटिस अलर्ट”. उन्होंने बताया कि कुछ लोग UGC के नाम से गलत सूचना फैला रहे हैं जिसमें कहा गया है कि युद्ध की वजह से एग्जाम कैंसिल हो गए हैं और छात्रों को घर जाने को कहा गया है. UGC ने स्पष्ट किया कि यह मनगढ़ंत सूचना है और ऐसे झूठे संदेश फैलाना दंडनीय अपराध है. यह अफवाह उस समय फैली जब भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की. इसके बाद युद्ध जैसी स्थिति की अटकलें लगाई जा रही थीं.

यह भी पढ़ें- Air Strike on POK: मैं ही मर गया होता… मुंबई हमले का सरगना अब मांग रहा ‘मौत की भीख’, आतंकी मसूद अजहर के घर पर बमबारी

छात्रों के लिए जरूरी निर्देश (India Pak Tension)

  • UGC ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें
  • केवल UGC की आधिकारिक जानकारी पर यकीन करें
  • सतर्क रहें और फर्जी खबरों से बचें

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत की कार्रवाई जिम्मेदाराना…अमेरिका में दूतावास ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: नहीं थकता PM मोदी का ये ‘दाहिना हाथ’…80 की उम्र में पाकिस्तान में तबाही मचा रहे NSA

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version