International Dance Day : डांस में आगे बढ़ने के बने हैं नये मौके

आज दुनिया भर में नृत्य कला के मुरीद अपने अपने तरीके से इंटरनेशनल डांस डे मना रहे हैं. आपकी अगर नृत्य के किसी भी फॉर्म में रुचि है और आप इसे गंभीरता से अपनाना चाहते हैं, तो इसे करियर का रूप दे सकते हैं. जानें, कैसे...

By Preeti Singh Parihar | April 29, 2024 1:56 PM
an image

International Dance Day 2024: आज दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया जा रहा है. यह दिन उन लोगों के लिए एक उत्सव का दिन है, जो कला के रूप ‘नृत्य’ के मूल्य और महत्व को देख सकते हैं. फ्रांसीसी नर्तक और बैले मास्टर जीन जॉर्जेस नोवरे की जन्मदिन पर इस दिन को मनाने की शुरुआत यूनेस्को के अंतरराष्ट्रीय थिएटर इंस्टीट्यूट की अंतरराष्ट्रीय डांस कमेटी ने की थी. यूनेस्को की पहल पर 29 अप्रैल, 1982 से समूचा विश्व कला की इस बेहद लोकप्रिय विधा का उत्सव मना रहा है. मौजूदा दौर में डांस यानी न‍्त्य में पारंगत लोगों के लिए आगे बढ़ने के बेहतरीन मौके उपलब्ध हैं. आपकी अगर इस विधा में गहरी रुचि है, तो इसे करियर के तौर पर भी अपना सकते हैं.

डांस का एक फॉर्म चुनें

शास्त्रीय नृत्य से मॉर्डन डांस तक डांस के कई फॉर्म हैं. आप अपनी रुचि के अनुसार कोई एक फॉर्म चुन कर स्वयं को उसमें आगे बढ़ा सकते हैं. आपमें अगर नृत्य प्रतिभा है, तो किसी दक्ष गुरु से प्रशिक्षण और मार्गदर्शन आपको एक दिशा दे सकता है. नृत्य का प्रशिक्षण आमतौर पर छह वर्ष की आयु या स्कूल शिक्षा के दौरान शुरू कर देना चाहिए. डांस में सर्टिफिकेट कोर्स एक साल का, बैचलर कोर्स तीन साल का और डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के कोर्स 2 साल के होते हैं. इस कला में आगे बढ़ने के लिए कुछ व्यक्तिगत विशेषताओं का होना भी जरूरी है, जैसे बहुमुखी प्रतिभा कौशल, रचनात्मकता, लालित्य, ताल की समझ आदि.


आगे बढ़ने के मौके हैं यहां

परफार्मिंग आर्टिस्ट
नृत्य में प्रशिक्षण हासिल करने के साथ आप बतौर कलाकार अपनी नृत्य प्रस्तुति देने की शुरुआत कर सकते हैं. धीरे-धीरे अपनी कला एवं अभ्यास के जरिये एक परफार्मिंग आर्टिस्ट के तौर पर खुद को स्थापित कर सकते हैं. आप अपना एक डांस परफॉर्मेंस ग्रुप बना सकते हैं.
कोरियोग्राफर
फिल्मों में कोरियोग्राफी एक लोकप्रिय करियर है. नृत्य कला में पारंगत होने के बाद बतौर कोरियोग्राफर का काम कर सकते हैं. कोरियोग्राफर फिल्मों में, स्टेज पर, टेलीविजन और म्यूजिक वीडियो के लिए काम करते हैं और मनोरंजन जगत में उनके लिए भविष्य की बेहतरीन मौके मौजूद हैं.
डांस टीचर
आप अगर एक डांस टीचर के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको योग्यता के साथ धैर्य की जरूरत होगी. एक नृत्य शिक्षक को नृत्य के व्यावहारिक और सैद्धांतिक पहलुओं का गहन ज्ञान होना चाहिए. डांस टीचिंग को पेशे के रूप में अपनाने वाले डांस स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, नृत्य संस्थानों में नौकरी पा सकते हैं.

प्रमुख संस्थान

कथक केंद्र, नयी दिल्ली
http://kathakkendra.in/
नाट्य इंस्टीट्यूट ऑफ कथक एंड कोरियोग्राफी, बेंगलुरु.
http://natyamaya.in/new/index.php
गंधर्व महाविद्यालय, नयी दिल्ली
https://gandharvamahavidyalayanewdelhi.org/
कदम्ब सेंटर फॉर डांस, अहमदाबाद
https://kadamb.net/index.html
भारतीय संगीत एंड नर्तन शिक्षापीठ, भारतीय विद्या भवन https://www.bhavans.info/head-office/sangeet-nartan-shikshapeeth.php

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version