Internships 2024 : इंटर्नशिप युवाओं को प्रोफेशनल सेक्टर में प्रवेश के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आप अगर किसी प्रतिष्ठित संस्थान में इंटर्नशिप करने का अवसर तलाश रहे हैं, तो अपने सेक्टर के अनुसार निम्न संस्थानों में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं…
करें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में इंटर्नशिप
द हमिंग माइंड्स कंपनी की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे गये हैं. इंटर्नशिप की अवधि 6 माह है. कंपनी इंटर्नशिप के लिए कुल 29 इंटर्न का चयन करेगी और प्रतिमाह 1000 रुपये स्टाइपेंड दिया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 6 नवंबर, 2024.
विवरण देखें : internshala.com/i/806922
यूआई/यूएक्स डिजाइन में है मौका
यूआई/यूएक्स डिजाइन में इंटर्नशिप करने के इच्छुक युवाओं से क्रैक कोड कंपनी ने आवेदन आमंत्रित किये हैं. इंटर्नशिप वर्क फ्रॉम होम मोड में करनी होगी. इस इंटर्नशिप के लिए तीन इंटर्न का चयन किया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 2000 रुपये स्टाइपेंड दिया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन : आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 22 नवंबर, 2024.
विवरण देखें : internshala.com/i/70476e
इसे भी देखें : RBI Summer Placements 2024 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में इंटर्नशिप करने का मौका
शेयरपॉइंट डेवलपर में करें इंटर्नशिप
रेजोल्यूट एआई सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड ने शेयरपॉइंट में तीन माह की इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. इंटर्नशिप वर्क फ्रॉम होम करनी होगी. चयनित उम्मीदवारों को 5000 से 8,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार इस इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 22 नवंबर, 2024.
विवरण देखें : internshala.com/i/764918
कॉपी राइटिंग में इंटर्नशिप के लिए कर सकते हैं आवेदन
एडिक्टिव मीडिया युवाओं को कॉपी राइटिंग में इंटर्नशिप करने का मौका दे रहा है. छह माह की इस इंटर्नशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में दिये जायेंगे. उम्मीदवारों को यह इंटर्नशिप वर्क फ्रॉम होम मोड में करनी होगी.
ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 17 नवंबर, 2024
विवरण देखें : internshala.com/i/31dab5
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक