Interview : इंटरव्यू कॉल न आने का कारण इनमें से एक तो नहीं !

आज नौकरी की तलाश करनेवाले लाखों युवा ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स में आपना प्रोफाइल बनाते हैं. कई युवा ऐसे भी हैं, जिन्हें विभिन्न जॉब पोर्टल्स में प्रोफाइल बनाने के बाद लंबे वक्त तक इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं आती. ऐसे युवाओं को जरूरत है जॉब कॉल न आने के इन कारणों पर ध्यान देने की...

By Prachi Khare | April 16, 2025 4:46 PM
an image

Interview : नौकरी की तलाश में हजारों युवा ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स पर अपना रिज्यूम अपलोड करते हैं. इसके बाद भी कुछ युवाओं को नौकरी के लिए किसी तरह की कॉल नहीं आती. यदि आप भी ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, तो हताश होने के बजाय आपको जरूरत है उन बातों पर ध्यान देने की जो इंटरव्यू कॉल न आने का कारण हो सकती हैं.

समझें जॉब पोर्टल का क्राइटेरिया

दुनिया के हर जॉब पोर्टल ने नौकरी की तलाश करनेवालों के लिए कुछ मानदंड और प्रक्रियाएं तय की होती हैं. इन मानदंडों और प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही जॉब सीकर्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसी के चलते जॉब पोर्टल में प्रोफाइल बना लेना मात्र ही इंटरव्यू कॉल के लिए पर्याप्त नहीं होता, बल्कि आपको पोर्टल द्वारा निर्धारित मानदंडों को समझना और इन्हें पूरा करना होता है.

कहीं अधूरा तो नहीं आपका प्रोफाइल

जाॅब पोर्टल पर प्राेफाइल बनानेवाले लगभग 80 प्रतिशत युवा ऐसे हैं, जो प्रोफाइल की संपूर्णता यानी पूरी जानकारी देनेवाले प्रोफाइल का महत्व नहीं समझते. पोर्टल पर आपका प्रोफाइल यदि 98 या 99 प्रतिशत पूरा है और एक या दो प्रतिशत जानकारी भी अधूरी है, तो यह आपके लिए इंटरव्यू कॉल न आने का बड़ा कारण बन सकता है.

इसे भी पढ़ें : CPCB recruitment 2025 : सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में साइंटिस्ट समेत 69 वेकेंसी

इन-एक्टिव होना भी हो सकती है एक वजह

कहीं आप उन युवाओं में से एक तो नहीं, जो जॉब पोर्टल पर अपना प्राेफाइल बना कर इंटरव्यू का इंतजार करते हैं, लेकिन समय-समय पर अपना प्राेफाइल चेक करना जरूरी नहीं समझते. यदि ऐसा है, तो इंटरव्यू के लिए कॉल न आने का एक महत्वपूर्ण कारण आपका जॉब पोर्टल पर इनएक्टिव होना भी हो सकता है. यदि आप अपने प्रोफाइल को पोर्टल की टाॅप लिस्ट में रखना चाहते हैं, तो अपने प्रोफाइल को प्रतिदिन अपडेट करें.

रिज्यूम को बनाएं दमदार

किसी भी नियोक्ता के लिए रिज्यूम वह दस्तावेज है, जो आपकी काबिलियत नियोक्ता के सामने रखता है. रिज्यूम के दमदार न होने पर नियोक्ता उसे दरकिनार कर देता है और इसके बाद इंटरव्यू कॉल का कोई सवाल ही नहीं उठता. ऐसे में आपके लिए बेहद जरूरी है कि आप रिज्यूम में अपनी योग्यता को प्रभावी अंदाज में लिखें. इसके अतिरिक्त एक बात और विशेष ध्यान देनेवाली है कि बहुत से युवा जॉब पोर्टल पर पीडीएफ फॉर्मेट में रिज्यूम अपलोड कर देते हैं. आप ऐसी गलती बिल्कुल न करें. हो सकता है कि नियोक्ता के पास पीडीएफ को सपोर्ट करनेवाला सॉफ्टवेयर न हो. इसलिए बेहतर होगा कि आप वर्ड फॉर्मेट में अपना रिज्यूम अपलोड करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version