JAAT Star Cast Education: सनी देओल से लेकर रणदीप हुड्डा तक, जानें कौन कितना पढ़ा लिखा

JAAT Starcast Education: सनी देओल की फिल्म JAAT अपनी दमदार स्टारकास्ट और देसी अंदाज़ के चलते चर्चा में है. फिल्म में शामिल सितारे एक्टिंग में तो माहिर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पढ़ाई-लिखाई में भी ये कितने आगे हैं? आइए जानते हैं JAAT स्टारकास्ट की शिक्षा के बारे में.

By Pushpanjali | April 9, 2025 12:18 PM
an image

JAAT Star Cast Education: सनी देओल की फिल्म JAAT अपने दमदार स्टारकास्ट और देसी अंदाज के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. सनी देओल से लेकर रणदीप हुड्डा तक, इस फिल्म में कई नामी सितारे शामिल हैं, जिनकी एक्टिंग तो आपने कई बार देखी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सितारे पढ़ाई-लिखाई में कितने आगे हैं? आइए जानते हैं JAAT फिल्म के स्टारकास्ट की शैक्षणिक योग्यता के बारे में—कौन कितना पढ़ा-लिखा है और कहां से की है इन्होंने पढ़ाई.

सनी देओल (Sunny Deol Education)

सनी देओल ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से उच्च शिक्षा प्राप्त की. बचपन में डिस्लेक्सिया जैसी चुनौती का सामना करने के बावजूद वे खेलों में काफी सक्रिय रहे. अभिनय के प्रति रुचि ने उन्हें बर्मिंघम के ओल्ड रेप थिएटर तक पहुंचाया, जहां उन्होंने थिएटर की पढ़ाई की.

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

रणदीप हुड्डा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के राय स्थित मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स (MNSS) से की, जो एक बोर्डिंग स्कूल है. इसी दौरान उन्हें थिएटर में भी दिलचस्पी हुई और उन्होंने स्कूल के नाटकों में हिस्सा लेना शुरू किया—यहां तक कि एक नाटक का निर्देशन भी किया. हालांकि, उनके परिवार की ख्वाहिश थी कि वे डॉक्टर बनें, इसलिए उन्हें दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर. के. पुरम (नई दिल्ली) में ट्रांसफर कर दिया गया. स्कूलिंग पूरी करने के बाद 1995 में वे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न चले गए, जहां उन्होंने मार्केटिंग में स्नातक और बिजनेस मैनेजमेंट व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की.

सैयामी खेर (Saiyami Kher Education)

सैयामी खेर एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं. सैयामी की प्रारंभिक शिक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी ग्रैजुएशन की डिग्री मुंबई के संत जेवियर्स काॅलेज से प्राप्त की है.

Also Read: Success Story: दिल्ली बॉम्बे नहीं, बिहार के इस कॉलेज से पढ़कर राधा को Microsoft में प्लेसमेंट, लाखों का पैकेज

कंगना रनौत (Kangana Ranaut Education)

कंगना रनौत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से पूरी की. बचपन से ही वह पढ़ाई में तेज थीं और खासतौर पर विज्ञान विषयों में उनकी गहरी रुचि थी. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने शिमला के एक कॉलेज में दाखिला लिया, जहां उन्होंने साइंस स्ट्रीम को अपना मुख्य विषय चुना. कंगना का परिवार चाहता था कि वह एक डॉक्टर बनें, और इसी कारण उन्होंने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) की तैयारी भी शुरू कर दी. लेकिन इस दौरान उनका रुझान धीरे-धीरे पढ़ाई से हटकर अभिनय और कला की ओर बढ़ने लगा. हालांकि उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई में भी पूरी मेहनत की, लेकिन उनका मन क्रिएटिव फील्ड में ज्यादा लगने लगा. कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने थिएटर और मॉडलिंग में भाग लेना शुरू कर दिया था.

Also Read: Success Story: झारखंड की होनहार बेटी जिसने संभाला हजारीबाग का रामनवमी जुलूस, जानें IAS नैंसी सहाय की सफलता की कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version