JAC 9th Board Exam: कल से शुरू होगी 9वीं बोर्ड की परीक्षा, 4.6 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल, इन बातों का रखें विशेष ख्याल

JAC 9th Board Exam : परीक्षाएं 11-12 मार्च को दो दिनों में तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षार्थी कुछ महत्वपूर्ण बातों को अवश्य जान लें.

By Dipali Kumari | March 10, 2025 6:12 PM
an image

JAC 9th Board Exam| झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 9वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा मंगलवार (11 मार्च 2025) से शुरू हो रही है. परीक्षाएं 11-12 मार्च को 3 शिफ्ट में होगी. 11 मार्च को पहली शिफ्ट में पेपर 1 (हिंदी ए, हिंदी बी और अंग्रेजी) की परीक्षा होगी. दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 (गणित और विज्ञान) की परीक्षा होगी. 12 मार्च को पेपर 3 (सामाजिक विज्ञान और अन्य भाषाएं) की परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. कक्षा 9वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 4,67,849 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. परीक्षाओं के लिए रोल शीट, OMR शीट और उपस्थिति शीट सहित सभी आवश्यक सामग्री पहले से स्कूल को उपलब्ध करा दी गयी है. परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षार्थी कुछ महत्वपूर्ण बातों को अवश्य जान लें.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी.
  • परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल ही पूछे जाएंगे.
  • गलत जवाब पर अंक नहीं कटेंगे.
  • परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें.
  • हर पेपर की अवधि 1 घंटा 30 मिनट की होती है.
  • प्रश्न पत्र पढ़ने और जानकारी भरने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
  • परीक्षा केंद्र पर कम से कम आधा घंटा पहले पहुंचें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस दिन जारी होगा रिजल्ट

कक्षा 8वीं और 9 वीं का परीक्षा फल 18 से 30 मार्च के बीच प्रकाशित किया जा सकता है. परीक्षा फल वेबसाइट पर अपलोड किये जाएंगे. इसे सभी स्कूल जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें :

Chatra News: चतरा में पटाखे की चिंगारी से किराने की दुकान में लगी आग, ढाई लाख का सामान जलकर खाक

प्रज्ञा केंद्र संचालक के साथ मिलकर किया खेल, 112 लाभुकों की राशि गयी एक ही खाते में, मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए मददगार बना यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, फ्री में मिलती है सारी चीजें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version