JAC Board 10th Result 2025 District Wise: झारखंड बोर्ड 10वीं में कोडरमा अव्वल, देखें जिलेवार लिस्ट
JAC Board 10th Result 2025 District Wise: JAC Board 10वीं रिजल्ट 2025 में कोडरमा जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. झारखंड बोर्ड ने जिलेवार रिजल्ट डेटा जारी कर दिया है, जिसमें टॉप करने वाले जिलों की पूरी सूची शामिल है. छात्र और अभिभावक अब अपने जिले की परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं. पूरी जानकारी jacresults.com पर देखी जा सकती है.
By Shubham | May 27, 2025 12:35 PM
JAC Board 10th Result 2025 District Wise: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज यानि 27 मई 2025 को 11:30 बजे जारी कर दिया गया है. इस बार ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 91.71 रहा है. बोर्ड की ओर से जिलेवार लिस्ट जारी की गई है. इसमें कोडरमा जिला अव्वल रहा है. झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में रांची का रिजल्ट 87.32 प्रतिशत रहा है. ओवरऑल रिजल्ट में राज्य में रांची का 21वां स्थान रहा. यहां आप झारखंड 10वीं बोर्ड रिजल्ट की जिलेवार लिस्ट (JAC Board 10th Result 2025 District Wise) देख सकते हैं.
झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
रिजल्ट (JAC Board 10th Result 2025 OUT Soon) चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट इस प्रकार हैं-