अगर रिजल्ट में गड़बड़ी हो तो क्या करें? (JAC Board 10th Result 2025)
सबसे पहले अपने रिजल्ट (JAC Board 10th Result 2025) को ध्यान से देखें और नाम, रोल नंबर, विषय और अंक सही हैं या नहीं को चेक कर लें. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी (जैसे- विषय में नंबर नहीं दिखना, गलत नाम या स्पेलिंग) को तुरंत नोट करें. यहां आप अपना रिजल्ट सही कराने के तरीके देख सकते हैं-
यह भी पढ़ें- Jharkhand Board 10th Result 2025 OUT Soon LIVE Updates: आने वाला है झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां सबसे पहले देखें
रिजल्ट गड़बड़ होने पर स्कूल से संपर्क करें (JAC Board 10th Result 2025)
किसी भी त्रुटि की स्थिति में सबसे पहले अपने स्कूल के प्रधानाचार्य या संबंधित शिक्षक से बात करें. स्कूल प्रशासन झारखंड बोर्ड से संपर्क करने में आपकी मदद करेगा.
बोर्ड को शिकायत भेजें (Jharkhand Board 10th Result 2025 in Hindi)
अगर स्कूल से समाधान नहीं होता पाता है तो आप JAC बोर्ड को डायरेक्ट लिखित आवेदन भेज सकते हैं. इसमें रोल नंबर, गड़बड़ी की जानकारी और आवश्यक दस्तावेज शामिल करें.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Board 10th Result 2025 on Digilocker: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डिजिलाॅकर पर, यहां करें रजिस्ट्रेशन
रीचेकिंग या रीवैल्यूएशन (JAC Board 10th Result 2025 in Hindi)
JAC बोर्ड रीचेकिंग और रीवैल्यूएशन की सुविधा भी देता है. इसके लिए आपको एक निर्धारित फीस और फॉर्म भरना होगा जो रिजल्ट के कुछ दिन बाद जारी किया जाएगा.
हेल्पलाइन का उपयोग करें (JAC Board 10th Result 2025)
बोर्ड द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी पर भी संपर्क कर सकते हैं. वहां से आपको सही गाइडेंस मिलेगा.